साल 2017 में बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई की लेकिन रिपोटर्स की मानें तो 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ये फिल्में हिट नहीं फ्लॉप रही हैं. हाल में वरुण धवन स्टारर जुड़वा 2 भी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी.
1997 में आई सलमान खान की हिट फिल्म जुड़वा के रीमेक में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू जैसे आज के हिट चेहरे इस फिल्म का हिस्सा रहे. बता दें कि फिल्म अबतब लगभग 119 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म वरुण धवन की इस साल रिलीज फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही.
Review: टाइम पास मसाला फिल्म निकली वरुण की जुड़वा-2, पहले वाली बात नहीं
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी आठ दिन में ही 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई थी. अक्षय कुमार की ये याल की दूसरी फिल्म बनी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई.
सलमान खान की ईद रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट भले ही इस साल की लो अर्नर फिल्म रही हो लेकिन इस फिल्म ने भी 119 करोड़ का बिजनेस किया.
इन 5 वजहों से जुड़वा कर सकती है कमाल, बॉक्स ऑफिस पर बनेंगे नए रिकॉर्ड!
वरुण धवन की फिल्म ब्रदीनाथ की दुल्हनिया ने भी रिलीज के 14 दिन के अंदार ही 116 करोड़ की कमाई की थी. वरुण-आलिया की जोड़ी तो लोगों को पसंद आई लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.
साल की शुरुआत में आई अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने 12 दिनों में 100 करोड़ कमाए. फिल्म को लोगों ने पसंद भी किया लेकिन इसके फर्स्ट पार्ट को जितना सराहा गया था वैसा चार्म इस फिल्म को नहीं मिला.
रितिक के साथ 'रईस' का धोखा? एक झटके में डूबे 'काबिल' के 150 करोड़ रुपये
रितिक रोशन की फिल्म काबिल को भी बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने पसंद किया लेकिन फिल्म हिट होने में नाकाम रही. फिल्म को 19 दिन लग गए 100 करोड़ कमाने में. वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने 6 दिन में ही इस आंकड़े को पूरा कर लिया था.