scorecardresearch
 

FilmWrap: सनी लियोनी बनी बेटी की मां, सारेगामापा कंटेस्टेंट की हुई मौत

बॉलीवुड में आज दिनभर क्या हलचल रही कौन हिट रहा और कौन पिट गया या फिर कौन सी हुई रिलीज और किस फिल्म काट्रेलर हुआ लॉन्च. ये सब जानें एक साथ एक ही जगह...

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

आज बॉलीवुड के की सबसे बढ़ि‍या बॉलीवुड की खबर बेबी डॉल यानि कि सनी लियोनी के घर से आ रही है. सनी एक बेटी की मां बन गई हैं तो दूसरी तरफ शाहरुख और अनुष्का की अप‍कमिंग फिल्म हैरी मेट सेजल का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. इसी के साथ बॉलीवुड की दिनभर की हलचल मचाने वाली खबरें...

सनी लियोनी और उनके पति का परिवार बढ़ गया है. इनकी जिंदगी में एक बच्ची आ गई है. सनी मां बन गई हैं. जी हां, सनी ने एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. इसका ऑफिशि‍यल नाम नि‍शा कौर वेबर है. मां बनने की बात को लेकर हाल ही में सनी लियोनी ने अपने मन की बात शेयर की थी.

मां बनीं सनी लियोनी, बेटी के साथ सामने आई ये क्यूट PHOTO

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में नजर आए एक्टर पी सुब्बाराजू हैदराबाद के ड्रग रैकेट केस में फंस गए हैं. शुक्रवार को वो इस केस के सिलसिले में एक्साइज एंड प्रोहीबिशन डिपार्टमेंट के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के सामने हाजिर हुए. SIT के हेड और दूसरे ऑफिसर्स ने उनसे ड्रग रैकेट में उनकी संलिग्ता के बारे में पूछताछ की. ड्रग्स तस्करों से जुड़े फिल्मी हस्तियों के तार, कई नामों का खुलासा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से 12 लोगों को SIT ने समन भेजा है. 19 जुलाई को डायरेक्टर पुरी जग्नाध SIT के सामने पेश हुए थे और उनसे 10 घंटे पूछताछ की गई थी. 20 जुलाई को सिनेमेटोग्राफर श्याम के नायडू से 6 घंटे लंबी पूछताछ चली थी.

ड्रग रैकेट में आया बाहुबली-2 के इस एक्टर का नाम

साल 2012 के सारेगामापा शो में कंटेस्टेंट रहे पाकिस्तानी सिंगर जयन की मौत हो गई है. जयन अपने दोस्त से मिलने शेखपुरा गए थे वहीं उनकी लाश बाथरूम में मिली. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जयन अली अपने घर लाहौर से गुरुवार को रात में अपने दोस्त के घर शेखपुरा के लिए निकले थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जयन के भाई ने बताया कि वह हमें बता के गया कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है और कुछ दिनों बाद वापस आएगा लेकिन सुबह हमें उसकी मौत की खबर मिली.

Advertisement

सारेगामापा के एक्स कंटेस्टेंट की मौत, दोस्त के घर मिली डेड बॉडी

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान फिल्म के बाद अनुष्का एक बार फिर शाहरुख के साथ नजर आएंगी. रोमांटिक फिल्मों का एक अलग ही फ्लेवर पेश करने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली 'जब हैरी मेट सेजल' को डायरेक्ट किया है. पहले रिलीज हुई फिल्म के टीजर में अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर मजेदार किरदार में नजर आ रही है. फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. फिल्म में शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. फिल्म में अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं.

'जब हैरी मेट सेजल' ट्रेलर: अनुष्का में नजर आ रही है नए जमाने की सिमरन

मिलन लुथारिया की आने वाली फिल्म 'बादशाहो' में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज को रोमांस करते हुए देखा जाएगा. ट्रेलर में दोनों की गजब की केमेस्ट्री भी देखने को मिल रही है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म से दोनों का लव मेकिंग सीन हटा दिया गया है. दरअसल फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते हैं कि सेंसर बोर्ड में इस सीन की वजह से फिल्म किसी मुसीबत में फंसे. मिड डे को एक सूत्र ने बताया, फिल्म में अजय और इलियाना का लव मेकिंग सीन 10 मिनट का है. यह सीक्वेंस फिल्म के प्लॉट के लिए बहुत जरूरी है. लेकिन मिलन ने सीन को छोटा करने का फैसला लिया. कीसिंग सीन को कम किया गया. वो सेंसर बोर्ड के पचड़े में नहीं फंसना चाहते थे.

Advertisement

सेंसर बोर्ड से डरे बादशाहो के डायरेक्टर, हटाया अजय-इलियाना का लव मेकिंग सीन

Advertisement
Advertisement