scorecardresearch
 

FilmWrap: अनु मलिक इंडियन आइडल से बाहर, मर्दानी-2 से हटेगा कोटा का नाम

यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद अब अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो गए हैं. वहीं यश राज फिल्म्स ने अपनी फिल्म मर्दानी 2 से कोटा शहर का नाम हटाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
अनु मलिक (फाइल फोटो-IANS)
अनु मलिक (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद अब अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो गए हैं. वहीं यश राज फिल्म्स ने अपनी फिल्म मर्दानी 2 से कोटा शहर का नाम हटाने का फैसला किया है. दूसरी तरफ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी करने जा रही हैं. जानिए गुरुवार दिन भर की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

MeToo के आरोपों पर काम नहीं आई अनु मलिक की सफाई, इंडियन आइडल से फिर बाहर

सिंगर और कंपोजर अनु मलिक पर कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो गए हैं. अनु मलिक ने बीते दिनों सोशल मीड‍िया पर बवाल मचने के बाद एक ओपन लेटर भी लिखा था. लेकिन विवाद नहीं थमने के बाद अनु मलिक ने शो से बाहर जाने का फैसला किया है.

Advertisement

विवाद होने के बाद रानी की मर्दानी 2 से हटेगा कोटा का नाम, डायरेक्टर ने दी सफाई

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर का आने के बाद कोटा शहर के लोग इससे काफी नाराज हैं. कोटा में लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा था कि इसमें गलत दिखाया जा रहा है, जिससे शहर का नाम बदनाम हो रहा है. अब यश राज फिल्म्स ने अपनी मर्दानी 2 से कोटा शहर का नाम हटाने का फैसला किया है.

काम से ब्रेक लेंगे कमल हासन, सर्जरी के लिए अस्पताल में होंगे भर्ती

साउथ के सुपस्टार कमल हासन ने हाल ही में भारतीय सिनेमा में 60 साल पूरे किए हैं. इस बीच 2016 में कमल हासन का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद कमल हासन लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. इलाज के दौरान कमल हासन के दोनों पैरों की सर्जरी हुई थी.

पूर्व CJI रंजन गोगोई पर विशाल का अपमानजनक ट्वीट, सिंगर पर भड़के यूजर्स

फेमस म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलनी ने अपने सिर मुसीबत मोल ले ली है. इंडियन आइडल 11 के जज विशाल डडलानी, अपने राजनीतिक विचार और राय को सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर करने के लिए जाना जाता है. हालांकि उनके एक ट्वीट के चलते लोग नाराज हो गए हैं.

Advertisement

तलाक के 6 साल बाद दूसरी शादी करने जा रहीं काम्या, सामने आई वेडिंग डेट

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी करने जा रही हैं. काम्या ने शलभ दांग से सितंबर 2019 में रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. वो काफी दिनों से शलभ संग शादी की प्लानिंग में लगी हैं. हालांकि, उन्होंने शादी की डेट का खुलासा नहीं किया था. अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट में काम्या ने शलभ संग एल लवी-डवी फोटो शेयर की है.

Advertisement
Advertisement