scorecardresearch
 

Filmwrap:ठाकरे का ट्रेलर रिलीज, स्त्री के बाद इस मूवी में राजकुमार

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Thackeray Trailer Review: ढाई मिनट के ट्रेलर में बिल्कुल ठाकरे जैसे दिखे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Thackeray biopic Trailer Review नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' का ट्रेलर बुधवार को वडाला के आईमैक्स में रिलीज किया गया. फिल्म में नवाजुद्दीन ने ठाकरे की भूमिका निभाई है. यह फ‍िल्म 25 जनवरी 2019 को हिंदी और मराठी भाषा में र‍िलीज की जाएगी. बाल ठाकरे को 'मराठी मानुष' और हिंदुत्व  की राजनीति के लिए जाना जाता है.  

ठाकरे में नवाजुद्दीन: सैक्रेड गेम्स की तरह वायरल हो रहे हैं संवादों पर बने मीम्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकरे' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. फिल्म शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी है. मूवी में नवाजुद्दीन ने ठाकरे की भूमिका अदा की है. फिल्म 25 जनवरी 2019 को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर में नवाजुद्दीन के संवाद दमदार हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर की चर्चा हो रही है.

Advertisement

Christmas Celebrations 2018: ब्रेकअप के बाद नेहा ने यूं मनाया क्र‍िसमस, PHOTOS

स‍िंगर Neha Kakkar बीते द‍िनों बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद काफी अपसेट नजर आईं. इंड‍ियन आइडल में बतौर जज नेहा कई बार शूट‍िंग के दौरन भी खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं सकीं. लेकिन अपने ब्रेकअप पीर‍ियड से बाहर आकर नेहा कक्कड़ खुश‍ियां मनाते नजर आ रही हैं. नेहा ने Christmas सेल‍िब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में रेड कलर की ड्रेस में नेहा कक्कड़ काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Stree के बाद Made in China में राजकुमार, इस द‍िन होगी र‍िलीज

Rajkummar Rao और मौनी रॉय अभिनीत Made in China पहले 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक र‍िलीज की तारीख बदलते हुए अब यह फिल्म एक्टर राजकुमार राव के जन्मदिन से एक दिन पहले यानी 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. 'स्त्री' फेम एक्टर का जन्मदिन 31 अगस्त को होता है.

Gunjan Saxena First Look Viral: जाह्नवी कपूर को ऐसे देखना दिलचस्प

एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी Janhvi kapoor ने बॉलीवुड में इस साल फिल्म धड़क के साथ दमदार शुरुआत की. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. समीक्षकों ने भी जाह्नवी के काम की तारीफ की थी. धड़क के बाद जाह्नवी, करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. इस बीच जाह्नवी एक बायोपिक भी करने जा रही हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक बायोप‍िक IAF पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही है. फिल्म से जाह्नवी का पहला लुक सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये हैं बिग बॉस 12 के टॉप 6 कंटेस्टेंट, किसमें है विनर बनने का दम?

साल 2018 खत्म होने के साथ टीवी ऑडियंस का फेवरेट शो Bigg Boss-12 भी ऑफ एयर हो जाएगा. 30 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होगा. सीजन 12 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी, 4 दिन बाद इसका खुलासा होगा. Bigg Boss हाउस में फिलहाल 6 कंटेस्टेंट्स हैं. टॉप-6 में 3 सेलेब्रिटी और 3 कॉमनर सदस्य हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड्स दीपिका, Sreesanth में से किसी एक के Winner बनने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement