मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.
Karishma Kapoor के Ex-Husband: 53 की उम्र में पिता बने संजय कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने एक बेटे को जन्म दिया है. हालांकि उनके बच्चे की तस्वीर सामने नहीं आई है. संजय कपूर ने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी जिसके बाद साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था. बाद में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी, यह उनकी तीसरी शादी थी.
First Public Appearance: शादी के बाद स्कूल फंक्शन में दिखीं Isha Ambani
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन (Dhirubhai Ambani School AnnualFunction) शुक्रवार को आयोजित हुआ. इसमें तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आए. वहीं ईशा, पति आनंद पीरामल और सासू मां स्वाति पीरामल के साथ नजर आईं.
Karan Johar के बच्चों का Video वायरल, मिले 11 लाख व्यू
फिल्ममेकर करण जौहर अपना खाली वक्त अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ बिताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बेहद फनी और क्यूट वीडियो शेयर किया. इसमें करण के बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करण अपने बच्चों से सवाल पूछने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यश और रूही उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वीडियो में यश और रूही की मजबूत बॉन्डिंग दिखती है.
Naseeruddin Shah Row: ऋचा चड्ढा बोलीं- 'हम भी टैक्सपेयर, रख सकते हैं बात'
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के एक बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ राजनीतिक संगठनों ने इसके लिए उनकी आलोचना भी की है. लेकिन अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज धीरे धीरे एक्टर के सपोर्ट में आ रहे हैं. ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने पूरे मामले पर सोशल मीडिया में अपनी बात राखी है.
Simmba cast in BiggBoss 12: रणवीर सिंह और सारा अली खान ने की मस्ती
बिग बॉस सीजन 12 का आने वाला वीकेंड काफी रोचक होने वाला है. इस दौरान शो में सिंबा का प्रमोशन करने रणवीर सिंह और सारा अली खान आएंगे. उनके साथ में फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी होंगे. तीनों ने बिग बॉस 12 वीकेंड का वार के लिए हाल ही में शूट किया. सेट पर तीनों खूब मस्ती करते नजर आए और फिल्म के पॉपुलर गाने आंख मारे पर डांस भी किया.
Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput की इस फोटो में ऐसा क्या है जो क्रेजी हुए फैन
Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput Kapoor भले ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. इसका सबूत एक बार फिर उनकी एक तस्वीर पर फैंस के क्रेज में नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर मीरा के बचपन की ये तस्वीर महज कुछ ही देर में वायरल हो गई.