scorecardresearch
 

Film Wrap: भड़कीं उर्वशी रौतेला? श्वेता तिवारी की बेटी का एक्टिंग डेब्यू

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.   

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला संग बोनी कपूर
उर्वशी रौतेला संग बोनी कपूर

Advertisement

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.   

बोनी कपूर के टच पर हो रही है बहस, कवरेज पर बरसीं उर्वशी रौतेला     

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और डायरेक्टर बोनी कपूर का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वीड‍ियो एक पार्टी के दौरान का है, बोनी कपूर एक्ट्रेस उर्वशी से मिलते नजर आ रहे हैं.

वीड‍ियो सामने आने के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स ने बोनी कपूर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर द‍िया. यूजर्स का कहना है कि बोनी कपूर ने जिस तरह से उर्वशी को पीछे से टच किया वो गलत है. बोनी के टच करने को लेकर कुछ खबरें भी पब्लिश हुईं हैं. अब ऐसी ही एक खबर पर उर्वशी रौतेला ने नाराजगी जाहिर की है.  

Advertisement

बेटी पलक का एक्टिंग डेब्यू, श्वेता तिवारी ने कही ये बात

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किसी फिल्म या टीवी शो से नहीं बल्कि एक ऐड से किया है. श्वेता तिवारी, बेटी पलक के एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी खुश हैं. साथ ही गर्व भी महसूस कर रही हैं.

50 के हुए अजय देवगन, पत्नी काजोल बोलीं- अब ज्यादा हैंडलसम लगते हो

अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को 50 साल के हो गए. इस मौके पर उनकी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया. अजय की यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने से तकरीबन आधी उम्र की लड़की को दिल दे बैठता है. अजय देवगन की पत्नी काजोल ने सोशल मीडिया पर पति के लिए प्यार भरा मैसेज लिखा. काजोल ने लिखा कि तुम अब ज्यादा हैंडसम लगते हो.

#MeToo: आलोकनाथ पर लगे थे रेप के आरोप, फिल्म में देख यूं भड़के लोग

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया है. फिल्म में आलोकनाथ भी अहम भूमिका में नजर आए. आलोकनाथ फिल्म में अजय देवगन के पिता की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर में आलोकनाथ को देखकर लोग भड़क गए हैं. दरअसल, कुछ महीनों पहले भारत में जब मीटू आंदोलन ने जोर पकड़ा था, कुछ महिलाओं ने सीनियर एक्टर आलोकनाथ पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. एक महिला ने तो रेप तक के आरोप लगाए थे.

Advertisement

50 के हुए अजय देवगन, पत्नी काजोल बोलीं- अब ज्यादा हैंडलसम लगते हो

अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को 50 साल के हो गए. इस मौके पर उनकी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया. अजय की यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जो अपने से तकरीबन आधी उम्र की लड़की को दिल दे बैठता है. अजय देवगन की पत्नी काजोल ने सोशल मीडिया पर पति के लिए प्यार भरा मैसेज लिखा. काजोल ने लिखा कि तुम अब ज्यादा हैंडसम लगते हो.

कपिल शर्मा बोले- संत नहीं मैं, जब गुस्सा आता है तब देता हूं गाली

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अरबाज खान के चैट शो Quick Heal Punch में शिरकत की. यहां कपिल ने काफी वक्त पहले एक जर्नलिस्ट के साथ हुई गाली गलौज पर खुलकर बातचीत की. कपिल शर्मा ने स्वीकार किया कि जर्नलिस्ट के साथ बातचीत में जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया, वो सही नहीं था.

Advertisement
Advertisement