scorecardresearch
 

Filmwrap: कपिल शर्मा की शादी का एलबम, फेरों के बाद भावुक हुईं ईशा

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ

Advertisement

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Video: फेरों के बाद भावुक हुईं ईशा, मंडप में क्या बोले अमिताभ?

मुकेश और नीता अंबानी उस समय बेहद भावुक हो गए, जब उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी का कन्यादान किया. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें कन्यादान के समय बोले जाने वाले मंत्रों का अर्थ पढ़कर सुनाया.

ईशा अंबानी की शादी में ऐश्वर्या संग श‍िल्पा, देखें Unseen फोटो

उद्योगपत‍ि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ 12 द‍िसंबर को हुई. इस शादी में बॉलीवुड हस्तियों ने श‍िरकत की. वेड‍िंग पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वेड‍िंग के कई खास मोमेंट स्टार्स ने अपने ऑफ‍िश‍ियल अकाउंट पर शेयर किए. श‍िल्पा शेट्टी ने ऐश्वर्या, रेखा और गौरी खान संग कई तस्वीरें शेयर की. देखें वेड‍िंग की चुन‍िंदा तस्वीरें.

Advertisement

कप‍िल शर्मा की शादी: 15 तस्वीरों में देखें पंजाबी वेड‍िंग का एलबम

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी रिवाज से शादी गिन्नी के होमटाउन जालंधर (पंजाब) में हुई. शादी के बाद कप‍िल शर्मा ने एक तस्वीर भी साझा की. इसे लाखों लोगों ने पसंद किया. सोशल मीड‍िया पर कप‍िल की शादी के जश्न से जुड़ी कई तस्वीरें सामने सामने आईं हैं. आइए यहां देखते हैं कप‍िल-ग‍िन्नी की शादी की चुनिंदा तस्वीरें...

ईशा की शादी का एलबम: मंडप में बहन को लेकर यूं पहुंचे अंबानी ब्रदर्स

12 दिसंबर 2018. ये तारीख साल की सबसे आलीशान शादी का गवाह बनी. मौका था, बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और आनंद पीरामल की शादी का. ग्रैड वेडिंग अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया में हुई. ईशा-आनंद की शादी में फिल्म, खेल, उद्योग, राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. दूल्हा-दुल्हन बने ईशा-आनंद की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जब बेटी को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंध गए हैं. ईशा और आनंद दोनों ही कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए. शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

चर्चा में खुशी कपूर का टैटू, मां श्रीदेवी से है स्पेशल कनेक्शन!

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक के कारण हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी तस्वीरों आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. इस फोटो में सबसे ज्यादा चर्चा में है खुशी का टैटू. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ये टैटू  श्रीदेवी, बोनी और जाह्नवी कपूर से रिलेटेड है.

सारा-सुशांत की केदारनाथ ने निकाली लागत, अब फायदे पर नजर

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'केदारनाथ' बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ ने इस बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं मंगलवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की.    

Advertisement
Advertisement