मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.
श्रीसंत की पत्नी ने शेयर की पोस्ट, पापा संग ऐसी है बेटी की बॉन्डिंग
बिग बॉस 12 का ये हफ्ता काफी इमोशनल रहा. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. रविवार के एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चे, सुरभि राणा के भाई, दीपक ठाकुर के पिता, रोहित सुचांती की मां, करणवीर बोहरा की पत्नी-बच्चे घर में आए. ये एपिसोड काफी इमोशनल करने वाला था. सभी अपने परिवारवालों को देखकर भावुक हो गए. अब श्रीसंत की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर की है. ये बेहद इमोशनल कर देने वाली है.
SRK ने शेयर की कटरीना की फोटो, बताया 'हुस्न परचम' का मतलब
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म "जीरो" की हर तरफ चर्चा है. फिल्म का तीसरा गाना "हुस्न परचम" रिलीज होने वाला है. इस गाने में कटरीना का अंदाज काफी ग्लैमरस है. शाहरुख ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया. कटरीना की एक स्टनिंग फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने गाने के बोल का मतलब समझाया.
कपिल शर्मा की शादी: पंजाब पहुंची दोस्तों की टोली, कराया फोटोशूट
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी की तारीख नजदीक आ रही है. कपिल, अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर में शादी कर लेंगे. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू है. जश्न की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. कपिल पंजाब के जालंधर में शादी कर रहे हैं. जालंधर, गिन्नी का होमटाउन है.
ओमान में हनीमून मना रहे हैं प्रियंका-निक, शेयर की स्पेशल फोटो
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बाद अब क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. कपल ओमान में अपना हनीमून मना रहा है. प्रियंका अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग से छुट्टी लेकर अपने पति निक के साथ ओमान में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वहां से एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल है.
केदारनाथ: 4 दिन में 32 करोड़, BO पर मजबूत है सुशांत-सारा की फिल्म
सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. वीकेंड के बाद भी केदारनाथ, अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म को हिट माना जा रहा है.
श्रीसंत की पत्नी ने शेयर की पोस्ट, पापा संग ऐसी है बेटी की बॉन्डिंग
बिग बॉस 12 का ये हफ्ता काफी इमोशनल रहा. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. रविवार के एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चे, सुरभि राणा के भाई, दीपक ठाकुर के पिता, रोहित सुचांती की मां, करणवीर बोहरा की पत्नी-बच्चे घर में आए. ये एपिसोड काफी इमोशनल करने वाला था. सभी अपने परिवारवालों को देखकर भावुक हो गए. अब श्रीसंत की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर की है. ये बेहद इमोशनल कर देने वाली है.
विराट-अनुष्का की ड्रीम वेडिंग, पहली बार सामने आईं ये तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के कैप्शन में विराट ने लिखा, "यकीन नहीं होता कि एक साल हो गया. क्योंकि ऐसा लगता है कि ये कल की ही बात है. वक्त कैसे उड़ा चला जाता है ना. शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी बेस्ट फ्रेंड और मेरी सोलमेट. तुम हमेशा के लिए मेरी हो."