scorecardresearch
 

FilmWrap: फिल्मी पर्दा बना 'नो स्मोकिंग जोन, कपिल ने घटाई फीस तो सुनील के बढ़े भाव

बॉलीवुड में आज दिनभर क्या हलचल रही कौन हिट रहा और कौन पिट गया या फिर कौन सी हुई रिलीज ये सब जानें एक साथ एक ही जगह...

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड में आज की लेटेस्ट खबर यहां एक क्लिक में जानिए कपिल शर्मा की फीस घटी तो सुनील ग्रोवर के भाव क्यों बढ़ गए हैं.

फिल्मी पर्दा बना 'नो स्मोकिंग जोन', शराब के सीन भी पहलाज निहलानी ने किए बैन

सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी अपने संस्कारी अवतार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. आ रही खबरों के मुताबिक निहलानी ने फिल्मों में शराब और सिगरेट वाले सीन्स को बैन कर दिया है. नए फरमान के मुताबिक फिल्मों में लीड एक्टर के शराब और सिगरेट वाले सीन्स को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. पिछले दिनों फिल्म लिपस्ट‍िक अंडर मॉय बुर्का को इसलिए सर्टिफिकेट नहीं दिया गया क्योंकि यह महिलाओं के मुद्दे पर आधारित थी जोकि हमारे संस्कारों के खिलाफ थी. वहीं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के मिनी ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द के इस्तेमाल को लेकर भी पहलाज भड़क गए थे.फिल्मी पर्दा बना 'नो स्मोकिंग जोन', शराब के सीन भी हुए बैन

Advertisement

कपिल शर्मा ने घटाई फीस, तो डबल हो गए सुनील ग्रोवर के भाव

कपिल शर्मा के शो की लगातार गिरती टीआरपी ने जहां उनकी जेब पर अटैक कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक सुनील ने अपनी फीस डबल कर दी है. सुनील ग्रोवर को लगातार शोज के ऑफर मिल रहे हैं और इस समय सुनील गेस्ट अपीयरेंस और स्टेज शोज पर फोकस कर रहे हैं. जहां कपिल ने अपनी फीस आधी कर दी है तो वहीं सुनील ने अपनी फीस डबल कर दी है. सुनील पहले कपिल के शो पर एक एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेते थे. अब सुनील स्पेशल अपीयरेंस के लिए 13 से 14 लाख रुपये ले रहे हैं.

बादशाहो का नया गाना रिलीज, इमरान-सनी की केमिस्ट्री है जबरदस्त

बॉलीवुड एक्अर अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' के पहले गाने रस्के कमर ने तो हर किसी के प्ले लिस्ट में खास जगह बना ली है. इस फिल्म का दूसरा गाना पिया मोरे भी रिलीज हो गया है. गाने में सनी लियोनी और इमरान हाशमी की सुपरहॉट केमिस्ट्री आपको भी इनका दीवाना बना देगी.

जस्ट‍िन ने कैंसल किया वर्ल्ड टूर, भारत में दर्शकों को बनाया था उल्लू

Advertisement

पूरी दुनिया में लगभग 154 शो करने के बाद सिंगर जस्ट‍िन बीबर ने अपने पर्पज टूर के आगे आने वाले सारे शोज कैंसिल कर दिए हैं. जस्टिन ने शो के लिए बिक चुकी टिकट के पैसों को रिटर्न करने की बात भी कही है.

'बाहुबली' बनने की तैयारी कर रहे हैं शाहरुख खान, ये है प्लान

बाहुबली और बाहुबली-2 की सफलता देखने के बाद बॉलीवुड को भी लगने लगा है कि ऐसी थीम पर और फिल्में बननी चाहिए. लिहाजा अब एक फिल्म की तैयारी शुरू हो गई और इससे जुड़े हैं शाहरुख खान. इंडस्ट्री में चर्चा है कि शाहरुख खान जल्द ही आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसका पहला शेड्यूल दिसंबर रखा गया है. फिल्म को बाहुबली से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है और जाहिर है कि ये वॉर बेस्ड होगी.

 

Advertisement
Advertisement