मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का झन्नाटेदार डांस, रिसेप्शन Video वायरल
बुधवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मुंबई में दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी. इसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए. रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्लू कलर के स्ट्रैपलेस टॉप और लहंगे में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही थीं. वहीं निक जोनस सूट-पैंट में दिखे. पार्टी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
समाज में जहर फैल चुका है, मुझे मेरे बच्चों की चिंता: नसीरुद्दीन शाहबॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आज के भारत में वो अपने बच्चों को लेकर बहुत डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा. क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है. अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है."
सैफ-करीना ने अफ्रीका में मनाया तैमूर अली खान का बर्थडे, तस्वीर वायरल
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 2 साल के हो गए. सैफ और करीना ने साउथ अफ्रीका में तैमूर का बर्थडे खूबसूरत नजारे के बीच सेलिब्रेट किया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. सैफ-करीना देश से बाहर अपना वैकेशन मना रहे हैं. इससे पहले वे पटौदी हाउस में तैमूर की बर्थडे पार्टी रख चुके हैं.
Zero Song Heer Badnaam: फ्रस्ट्रेशन में कटरीना कैफ, सभंलाते दिखे शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिलीज से एक दिन पहले मूवी का एक और नया गाना 'हीर बदनाम' रिलीज हो चुका है. गाने में कटरीना कैफ का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. गाने की शुरुआत में कटरीना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है.
महिलाओं को लेकर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी-अक्षय कुमार पर भड़कीं दिया मिर्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. मुंबई के राज भवन में हुई इस मीटिंग में नामी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स शामिल हुए थे. इस दौरान मनोरंजन जगत के लिए GST की दरें कम और एक समान रखने की मांग की गई. पीएम नरेंद्र मोदी और एक्टर अक्षय कुमार ने मीटिंग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस डेलीगेशन मीट में कोई भी महिला नहीं दिखाई दी. जिसकी वजह ये मीटिंग चर्चा में आ गई है.
2018 Best Photos: श्रीदेवी से सनी लियोनी तक, 10 तस्वीरें जो हो गईं वायरल
साल 2018 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा. हालांकि, सेलेब्रिटीज की लाइफ की बात करें तो बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. साल की शुरुआत में एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. इसके अलावा पूरे साल में बहुत सारी ऐसी घटनाएं हुई जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई, जिसमें टॉप बॉलीवुड स्टार्स की शादी भी शामिल है.
क्या हिट होगी ZERO? जानें शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्मों के ट्रैक रिकॉर्ड
शाहरुख खान एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी फिल्म जीरो के साथ लौट रहे हैं. ये फिल्म शाहरुख के लिए कई मायनों में खास है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख का आगे का करियर इस फिल्म से तय होगा. बात दें कि उनकी कुछ पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. चाहे फिर वह फैन हो या फिर जब हैरी मेट सेजल.
ब्रेकअप के गम को भुलाने की कोशिश में नेहा कक्कड़, शेयर की फोटो
कुछ समय पहले सिंगर नेहा कक्कड़ का उनके बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप हुआ है. रिश्ता टूटने के बाद नेहा पूरी तरह से टूट चुकी हैं. लेकिन अब लगता है उन्होंने बीते कल को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. नेहा ने ब्रेकअप के गम को भुलाने की कोशिश करते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है.