scorecardresearch
 

FilmWrap: ऐसे बने Bigg Boss कंटेस्टेंट, कमेटी के सवालों में फंसे भंसाली

बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो जानें आपको कैसे मिलेगी एंट्री, दूसरी तरफ पद्मावती को लेकर मचा बवाल संजय लीला भंसाली का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. गुरुवार को संसदीय कमेटी में करीब ढाई घंटे से ज्यादा देर तक भंसाली की पेशी हुई.

Advertisement
X
सलमान खान और संजय लीला भंसाली
सलमान खान और संजय लीला भंसाली

Advertisement

बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो जानें आपको कैसे मिलेगी एंट्री, दूसरी तरफ पद्मावती को लेकर मचा बवाल संजय लीला भंसाली का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. गुरुवार को संसदीय कमेटी में करीब ढाई घंटे से ज्यादा देर तक भंसाली कीपेशी हुई.

क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसी होती है प्रोसेस

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अब सिर्फ सेलेब्रिटीज का एकाधिकार नहीं रह गया. कॉमनर कैटेगरी में आम आदमी भी कंटेस्टेंट बन सकता है. इस बार बिहार की ज्योति कुमारी इसी कैटेगरी में आई थीं. इसके आपको नीचे दी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आपको इसके लिये पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप Voot की वेबसाइट या एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

पद्मावती पर ढाई घंटे चली मीटिंग: कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए भंसाली, 2 हफ्ते का समय

Advertisement

पद्मावती को लेकर मचा बवाल संजय लीला भंसाली का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. गुरुवार को संसदीय कमेटी में करीब ढाई घंटे से ज्यादा देर तक भंसाली की पेशी हुई. भंसाली से कई सवाल किए गए. उन्हें कुछ सवालों के लिखित जवाब के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया गया है. बैठक में उनसे कहा गया कि लोग किसी फिल्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन फिल्म की वजह से समाज में कोई दिक्कत नहीं हो इसकी जिम्मेदारी सांसदों की है. सतीप्रथा को लेकर कमेटी ने भंसाली को घेरा. अंदर मौजूद सूत्रों के मुताबिक़ भंसाली ने कहा, उनकी फिल्म इतिहास पर आधारित नहीं है बल्कि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता पर आधारित है. हालांकि फिल्म को कई लोगों को दिखाए जाने के सवाल पर उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. बात दें कि मलिक मोहम्‍मद जायसी ने अवधी में 'पद्मावत' नाम से एक महाकाव्‍य रचा था. यह रानी पद्मिनी की कहानी है.

कभी ड्र‍िंकिंग के लिए अपने पिता को डांटते थे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी एक दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस कारण कपिल इन दिनों चर्चा में है. पिछले दिनों उन्‍होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्‍होंने जब नरेंद्र मोदी पर ट्वीट किया, तब वे दो पैग ले चुके थे. जाहिर है कि कपिल शर्मा ड्रिंक लेते हैं. वे खुद इसे स्‍वीकार कर चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा था, जब वे ऐसा करने पर अपने पिता को डांटते थे. एक प्रमुख वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल ने अपने पापा से अपने रिलेशन के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके पापा पुलिस में थे, इसलिए वो उनसे काफी डरा करते थे. वो कभी अपने इमोशन जाहिर नहीं कर पाए, हालांकि एक बार वह उन पर चिल्ला जरूर पड़े थे. दरअसल कपिल शर्मा के पापा को कैंसर था.

Advertisement

गैंगरेप पर BJP सांसद किरण की नसीहत- 3 लोग थे तो लड़की ऑटो में क्यों बैठी?

बीजेपी की सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ गैंगरेप केस के बारे में बोलते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने लड़कियों को अकेले नहीं चलने और सोच-समझकर ऑटो-रिक्शा में बैठने की सलाह दी. किरण खेर ने कहा, जब ऑटो में 3-4 आदमी बैठे हो तो लड़कियों को उसमें नहीं चढ़ना चाहिए. किरण खेर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सारी बच्चियों को सलाह देना चाहती हूं कि बेटा जब ऑटो में तीन आदमी बैठे हैं तो आपको उसमें नहीं चढ़ना चाहिए. मैं बच्चियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कह रही हूं. लड़कियों को थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. जब मैं भी छोटी थीं तो सतर्क रहती थीं.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन बनीं मां, दिया बेटी को जन्म

सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन यानि दिशा वकानी ने गुड न्यूज दी है. उन्होंने गुरूवार सुबह मुंबई के पवई में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, डॉक्टर ने दिशा को 20 दिसंबर की डिलीवरी डेट दी थी. लेकिन उनके घर में खुशी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी. दिशा वकानी ने 24 नवबर 2015 को मुंबई के मयूर पांडा से शादी की थी. यह इस कपल का यह पहला बच्चा है. दोनों ही घर में नन्हीं परी के आने से काफी खुश हैं.

Advertisement
Advertisement