scorecardresearch
 

FilmWrap: अक्षय ने छुए अमिताभ के पैर, शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा

बिग बॉस से लेकर 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल गोवा की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास जानें फिल्मी दुनिया का हाल हमारे साथ...

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार और शि‍ल्पा शि‍ंदे
अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार और शि‍ल्पा शि‍ंदे

Advertisement

बिग बॉस से लेकर 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल गोवा की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास जानें फिल्मी दुनिया का हाल हमारे साथ...

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

'अंगूरी भाभी' फेम टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में अपनी शादी टूटने का असली सच बताया है. 40 साल की शिल्पा का कहना है कि शादी टूटने के बाद लोगों ने उन्हें भगोड़ी कहा था और इस बात का उन्हें आज भी दुख है. जीटीवी के शो मायका में शिल्पा शिंदे और एक्टर रोमित राजने साथ काम कर चुके थे. दोनों ने 2009 में शादी करने का फैसला लिया था. उनके शादी के कार्ड्स भी छप गए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही ये रिश्ता टूट गया था. बिग बॉस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें शिल्पा, पुनीश को अपनी शादी टूटने के बारे में बता रही हैं. शिल्पा कहती हैं कि सब मुझे भगोड़ी कहते हैं. मीडिया में खबरें हैं कि मैं अपनी शादी से भाग गई थीं. शिल्पा की बातों का सुनकर तो लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें इस रिश्ते के टूटने का अफसोस है.

Advertisement

IFFI में अक्षय कुमार ने पैर छूकर ऐसा सम्मान किया, झेंप गए अमिताभ

गोवा में 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल का समापन हो गया. क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन 'फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया. इस दौरान अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए. सोशल मीडिया में अक्षय की स्पीच लाइनर के साथ पैर छूने की फोटो वायरल है. ऐसे ही एक ट्विटर पोस्ट को रीशेयर करते हुए बिग बी ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मैं शर्मिंदा हूं कि अक्षय ने ऐसा (पैर छूना) किया. नहीं अक्षय ऐसा नहीं करना चाहिए था.'

हिना खान के बिगड़े बोल- साक्षी तंवर को कहा भैंगी, संजीदा का उड़ाया मजाक

टीवी की लाडली बहू हिना खान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. घर के अंदर अपनी हरकतों और बयानों की वजह से वह दर्शकों और टीवी सेलेब्स का निशाना बन रही हैं. लेकिन इस बार तो हिना ने हद ही कर दी. अपनी खूबसूरती के घमंड में उन्होंने टीवी की दो बड़ी एक्ट्रेसे साक्षी तंवर और संजीदा शेख का मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हिना, अर्शी और प्रियांक से बात करती दिख रही हैं. अर्शी हिना से कहती है कि उन्हें साक्षी तंवर खूबसूरत नहीं लगती है. वह हिना से इशारों में साक्षी तंवर की आंखों के बारे में बात करती हैं. इसके बाद जो हिना के बोल बिगड़े फैंस तो उनका ये रूप देखकर दंग ही रह गए. वे नेशनल टेलीविजन पर 'कहानी घर घर की' फेम एक्ट्रेस का मजाक बनाने से नहीं चूकीं.

Advertisement

'मोदी सरकार को जो पसंद नहीं उसे वो तबाह कर सकती है, मेरी फिल्म उदाहरण'

अपनी फिल्म 'एस दुर्गा' के इंडियन इंटरनेशनल फेस्टिवल (IIFI) में रिलीज न हो पाने से दुखी इस फिल्म के डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरन ने कहा कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सत्ता में रहने वाले उन चीजों को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं हैं. IFFI का आयोजन समाप्त होने के एक दिन बाद बुधवार को शशिधरन ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं बिलकुल भी नाखुश नहीं हूं. बल्कि, मैं खुश हूं कि मेरी फिल्म ने उन बहुत सारे लोगों को यह समझने में मदद की है जो पूछते हैं कि अगर संघ सत्ता में आ जाता है तो क्या समस्या है? यह साबित हो गया है कि जो सत्ता में हैं, वे किसी भी उस चीज को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है.'

सुनील ग्रोवर संग हुए विवाद पर कपिल बोले- 'मैंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि...'

ये साल कपिल शर्मा के लिए विवादों से भरा रहा है. शो बंद होने से लेकर डिप्रेशन और फिर सुनील ग्रोवर के साथ अनबन होने का असर न सिर्फ कपिल के स्टारडम बल्कि उनकी फैन फॉलोविंग पर भी पड़ा. एक इंटरव्यू में सुनील पर हुए सवाल को लेकर कपिल ने यहां तक कह दिया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि लोग उनसे नफरत करेंगे? फिरंगी के प्रमोशन के लिए कपिल दिल्ली में थे. इस मौके पर बातचीत के दौरान कपिल से सवाल किया गया कि इस साल उनको लेकर हुए तमाम विवादों के चलते क्या वह इस बात को लेकर परेशान है कि इसका असर उनकी फिल्म और बिजनेस पर पड़ सकता है? कपिल ने कहा, किस एक्टर के साथ कॉन्ट्रोवर्सी नहीं होती. मुझे कोई एक ऐसा एक्टर बताओ जिसके साथ कोई विवाद नहीं जुड़ा है.' कपिल ने कहा, 'मैंने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है जो लोग मेरे से नफरत करेंगे?' कपिल ने कहा कि जब लोग किसी को बहुत प्यार करते हैं तो उसे नफरत करने का लेवल भी उतना ही होता है.

Advertisement
Advertisement