ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है. यह चौंका देने वाला दावा आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीथ कुमार ने किया है. वहीं फिल्म वीरे दी वेडिंग से कमबैक करने को तैयार एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसी ही और बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों से अपडेट रहें हमारे साथ...
29 साल के शख्स का दावा, ऐश्वर्या मेरी मां, अभिषेक से हो चुकी हैं अलग
ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है. यह चौंका देने वाला दावा आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीथ कुमार ने किया है. उनका कहना है कि 1988 में ऐश्वर्या राय ने आईवीएफ के जरिए लंदन में उन्हें जन्म दिया था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 1988 में ऐश्वर्या की उम्र महज 14 साल थी. डेकन क्रोनिकल में छपी खबर के मुताबिक संगीथ का कहना है कि उनकी परवरिश विशाखापट्टनम के जिले चोड़वरम में हुई है. उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग हो चुकीं हैं. वो इन दिनों अकेले रह रहीं हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि वो अपने बेटे के साथ मैंग्लोर में रहे. मुझे उनसे अलग हुए 27 साल हो चुके हैं, मैं नहीं चाहता कि उनके बिना रहूं.
करीना का ब्लैक बिकिनी अवतार, सोशल मीडिया पर छाईं PHOTOS
मां बनने के बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग से कमबैक करने को तैयार एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के लिए कराया गया ये लेटेस्ट फोटोशूट एक अलग ही करीना से रूबरू करा रहा है. पूल साइड पर स्टनिंग अंदाज में ग्रीन गाउन में नजर आ रहीं करीना काफी फिट दिख रही हैं. वहीं ब्लैक बिकिनी में जाली वाले श्रग में करीना का स्मोकी लुक पानी में आग लगाने का काम कर रहा है.
Bigg Boss: जब बदतमीजी करने पर दमभर पिटे ये कंटेस्टेंट, खुला राज
बिग बॉस का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. फिनाले के टिकट के लिए पुनीष और लव में मुकाबला होगा. अब ऐसे में बाकी बचे कंटेस्टेंट की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पुनीष और विकास ने अपनी जिंदगी के राज भी खोले. विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और आकाश ने अपनी लाइफ के शर्मिंदगी भरे मौकों को याद किया है. सबसे पहले आकाश ने बताया, जब मैं 12 साल का था, एक दिन दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था.
BO:'टाइगर जिंदा है' का बेहतरीन कलेक्शन, कमाई 280 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म की कमाई का आंकड़ा 280.62 करोड़ तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की फिल्म जल्द 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी. तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने सुपर स्ट्रांग बताया है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार को 18.04 करोड़ और मंगलवार 7.83 करोड़ की कमाई करते हुए 280.62 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.
चीन में 'दंगल' का धमाल, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' लए साल की शुरुआत में एकबार फिर खबरों में है. भारत के अलावा चीन में भी अपने नाम का दंका बजाने वाली आमिर की इस फिल्म ने एक और खतिाब अपने नाम कर लिया है. हाल ही में चाइना में IMDB द्वारा जारी हुए एक सलाना सर्वे में फिल्म ने टॉप रैकिंग हासिल की है. फिल्म के बारे में अपनी रिपोर्ट में IMDB ने बताया कि दंगल 2017 में भारत की तरफ से चाइना में दिखाई गई सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कमाई के सभी रिकार्ड तोड़ दिए.