scorecardresearch
 

FilmWrap: टाइगर से नाराज लोगों ने तोड़े थियेटर, रिसेप्शन में डांस करके फंसी अनुष्का

शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' विवादों में फंस गई है. जयपुर में सिनेमाहॉल के बाहर तोड़फोड़ की है और ये सारा फसाद सलमान के वाल्मीकि समाज पर  की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है.

Advertisement
X
सलमान खाान का विरोध,रिसेप्शन मेें डांस करती अनुष्का
सलमान खाान का विरोध,रिसेप्शन मेें डांस करती अनुष्का

Advertisement

शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' विवादों में फंस गई है. जयपुर में सिनेमाहॉल के बाहर तोड़फोड़ की है और ये सारा फसाद सलमान के वाल्मीकि समाज पर  की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में हुए विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में अनुष्का का डांस करना सोशल मीडिया पर ट्रोल की वजह बना.  बॉलीवुड की ऐसी ही खबरों से अपडेट रहे हमारे साथ.

सलमान पर भड़के लोग, 'टाइगर जिंदा है' थियेटर में तोड़फोड़

जयपुर में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का विरोध हो रहा है. कुछ लोगों ने जयपुर के राज सिनेमाहॉल के बाहर तोड़फोड़ की है. ये सारा फसाद एक्टर के वाल्मीकि समाज पर गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है. इसी की वजह से यह तोड़फोड़ हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने सलमान खान के पुतले भी जलाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की. विरोध कर रहे लोगों ने सिनेमाहॉल में लगा फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का होर्डिंग्स हटाकर उसे तोड़ा. आगरा और मुरादाबाद में भी फिल्म का विरोध हो रहा है. इससे पहले मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब ने नोटिस जारी कर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और दिल्ली-मुंबई के पुलिस कमिश्नर्स से 7 दिन में जवाब मांगा है.

Advertisement

अनुष्का ने मुंह में नोट लेकर किया डांस, ट्विटर पर हुईं TROLL

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 21 दिसंबर को दिल्ली में हुए अपने रिसेप्शन पर दिल खोल कर डांस किया. पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी रिसेप्शन में कई पंजाबी गाने गाए, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जम कर ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का मुंह में नोट लेकर डांस करती दिख रही हैं. यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने अनुष्का को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया.

Review: फ्लॉप ट्यूबलाइट के बाद 'टाइगर' सलमान की धमाकेदार वापसी

काबुल एक्सप्रेस और न्यूयार्क के बाद 2012 में कबीर खान ने यशराज बैनर के साथ एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था 'एक था टाइगर'. ये स्पाई थ्रिलर फिल्म थी. इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में बड़े अच्छे तरीके से रॉ और आईएसआई के बीच इश्क-मोहब्बत को दिखाया गया था. लगभग 5 साल बाद अली अब्बास जफ़र के डायरेक्शन में टाइगर जिंदा है बनाई गई है. यानी एक बार फिर से टाइगर नए मिशन पर निकला है. ये मिशन क्या है, क्या ये कबीर खान की फिल्म से बेहतर है या उससे कमजोर है, क्या अली अब्बास ने एक अच्छी कहानी बनाने की कोशिश की है. ये सब कुछ जानने के लिए आइए फिल्म की समीक्षा पढ़ते हैं.

Advertisement

जब अर्जुन रामपाल को रेलवे स्टेशन पर होना पड़ा शर्मिंदा, भरा जुर्माना

अर्जुन रामपाल को अपनी एक गलत आदत इतनी भारी पड़ गई कि उन्हें न सिर्फ सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा, बल्क‍ि उन्हें सजा के तौर पर जुर्माना भी भरना पड़ा. अर्जुन रामपाल इस समय झारखंड में अपनी फिल्म नास्त‍िक की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान जब वे पलामू रेलवे स्टेशन पर थे, तब उन्होंने वहां स्मोकिंग की. उन्हें सिगरेट पीते हुए एक शख्स ने देख लिया और उनकी फोटो कैमरे में कैद कर ली. बाद में इसकी शिकायत एडीओ से की गई. इस पर कार्रवाई करते हुए पलामू सर्किल ऑफिसर ने पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने के लिए अर्जुन पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया.

Bigg Boss: विकास गुप्‍ता से इस एक्‍स विनर ने जताई हमदर्दी, लिखे ये शब्‍द

बिग बॉस के घर में ड्रामा अपने चरम पर है. एक ओर जहां विकास गुप्‍ता बाथरूम में रोने लगे वहीं, दूसरी ओर हिना खान सबसके निशाने पर आ गई हैं. हुआ यह कि विकास गुप्‍ता फॉर्मल ड्रेस में नजर आए थे, लेकिन हिना खान और आकाश डडलानी ने उनकी ड्रेस और ड्रेसिंग सेंस का मजाक बना दिया. उन्‍हें इस हद तक परेशान किया कि वे बाथरूम में प्रियांक के सामने रोने लगे.

Advertisement
Advertisement