टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए श्रीलंका रवाना हो चुके हैं. बिग बॉस फैंस की चहेती शिल्पा शिंदे आखिरकार शो के 13वें हफ्ते में घर की कैप्टन बन गई हैं. वहीं सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में भेड़ियों की लड़ाई का सीक्वेंस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. बॉलीवुड की ऐसी ही खबरों से अपडेट रहें हमारे साथ.
एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड की गोद में बैठे दिखे टाइगर श्राफ, तस्वीरें VIRAL
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए श्रीलंका रवाना हो चुके हैं. बुधवार की रात दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दिशा के फैन क्लब ने एयरपोर्ट की कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें टाइगर, दिशा की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों के साथ वहां रणवीर सिंह भी मौजूद थे. इलेक्ट्रिक शटल पर रणवीर के लिए जगह बनाने के लिए टाइगर, दिशा की गोद में बैठ गए.
सलमान के इस बॉडी डबल ने किया है 'टाइगर' का सबसे खतरनाक सीन
'टाइगर जिंदा है' से सलमान खान और भेड़ियों की लड़ाई का सीक्वेंस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सीक्वेंस में सलमान भेड़ियों से लड़ाई करते दिख रहे हैं. यह फिल्म के सारे स्टंट्स सलमान ने खुद किए हैं, लेकिन भेड़िए वाले सीक्वेंस में उनके एक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है. यह बहुत ही खतरनाक सीन है जिसकी तारीफ़ हो रही है. बॉडी डबल का नाम है साजन सिंह. साजन 'डांस इंडिया डांस' सीजन 2 के प्रतियोगी थे.
Bigg Boss: 13वें हफ्ते में कैप्टन बनीं शिल्पा, मिला फिनाले का टिकट
बिग बॉस फैंस की चहेती शिल्पा शिंदे आखिरकार शो के 13वें हफ्ते में घर की कैप्टन बन गई हैं. कैप्टेनसी के साथ उन्हें डायरेक्ट फिनाले का टिकट मिल गया है. वह फिनाले में जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. इस हफ्ते बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बीबी बास्केट टास्क दिया है. जिसके तहत उन्हें बास्केट को अपनी पर्सनल चीजों से सजाना है. इस टास्क में इमोशनल एंगल भी देना है. नए पड़ोसियों को शिल्पा शिंदे का बनाया हुआ बास्केट काफी पसंद आता है. टास्क की विजेता बनने के साथ ही वह घर की कैप्टेन भी बन जाती हैं.
18 साल बाद अनिल कपूर के अपोजिट पर्दे पर दिखेंगी माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जोड़ी सबसे ज्यादा एक्टर अनिल कपूर के साथ पसंद की गई. 90 के दशक में बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर अपना जादू दिखाने को तैयार है. 18 साल बाद इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में दोनों साथ काम करते नजर आएंगे. धमाल सीरीज की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे.
सुपर-30 में 'कुमकुम भाग्य' की ये एक्ट्रेस बनेंगी रितिक रोशन की हीरोइन!
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक रोशन लीड रोल में हैं. खबर है कि उनके अपोजिट हीरोइन की तलाश पूरी हो चुकी है. बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सुपरहिट टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की बुलबुल यानि मृणाल ठाकुर का नाम फाइनल हो चुका है. निर्माता विकास बहल और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने 15000 स्टूडेंट्स का भी ऑडिशन लिया है. जिसमें से 78 लोगों को चुना गया है. मेकर्स फिल्म की स्टारकास्ट को गंभीरता से देख रहे हैं.