scorecardresearch
 

FilmWrap: बाल ठाकरे के रोल में नजर आएंगे नवाज, जेल जाएंगे विकास

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म बाल ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में काल कोठरी की सजा के लिए विकास गुप्ता के साथ ही अर्शी और आकाश का नाम भी सामने आया है...

Advertisement
X
बाल ठाकरे के रोल में नवाज, बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता
बाल ठाकरे के रोल में नवाज, बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता

Advertisement

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म बाल ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में काल कोठरी की सजा के लिए विकास गुप्ता के साथ ही अर्शी और आकाश का नाम भी सामने आया है. बॉलीवुड की ऐसी ही और मजेदार खबरों को पढ़ें यहां...

FIRST LOOK: बाल ठाकरे के रोल में ऐसे नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. जिसमें बाल ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसमें वह एकदम बालासाहेब के अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं. बालासाहेब की बायोपिक से नवाज को निकालने की खबर अफवाह है. रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना ने बाल ठाकरे की बायोपिक में नवाज की विवादित छवि को देखते हुए बाला साहेब की बायोपिक में उनके काम करने पर आपत्ति जताई. अब सामने आ रहा है कि ये अफवाह है. बाल ठाकरे की भूमिका नवाजुद्दीन ही करने जा रहे हैं.

Advertisement

Bigg Boss: विकास को मिली सजा, ये दो कंटेस्टेंट भी जाएंगे काल कोठरी

बिग बॉस में इस हफ्ते हुए पॉलट्री फार्म के टास्क के बाद काम और सही प्रदर्शन न होने की वजह से घर के तीन सदस्यों को काल कोठरी की सजा के लिए चुनना है. इस डिस्कशन के बाद घरवाले तीन लोगों का नाम बताते हैं जिसमें अर्शी खान, विकास गुप्ता और आकाश ददलानी शामिल हैं.

तो प्रेग्‍नेंट नहीं है बिपाशा बासु, खबरों को बताया बकवास

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को पिछले दिनों क्‍लीनिक के बाहर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया था. इसके बाद बिपाशा के प्रेग्‍नेंट होने की कयास लगाए जाने लगे थे. लेकिन सभी खबरों को बकवास बताते हुए खुद बिपाशा ने ऐसी किसी न्‍यूज के होने का खंडन किया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि ये सारी बातें पूरी तरह से बकवास हैं, मैं अभी प्रेग्‍नेंट नहीं हूं. सूत्रों के अनुसार, बिपाशा पति करन की वजह से अस्पताल आई थीं. दरअसल, करन के पेट में इंफेक्शन हुआ था. इसलिए वे दोनों हॉस्पिटल गए. इसके अलावा और कोई बात नहीं है.

'पैडमैन' के रिलीज से पहले 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म, अक्षय ने की पार्टी

26 जनवरी के दिन अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज होने वाली है. इसके बाद अक्षय की अपनी एक और फिल्म की लाइन में है. उन्होंने गोल्ड की शूटिंग खत्म की है. इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू हुई थी. बुधवार को जुहू में फिल्म के सितारों ने रैपअप पार्टी की. जिसमें अक्षय कुमार, मौनी रॉय, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कुणाल कपूर शामिल हुए. पार्टी के दौरान फिल्म के ज्यादातर सितारे ब्लैक कलर पहने नजर आए. टीवी की नागिन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वह ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट में दिखीं.

Advertisement

नाबालिग से रेप के आरोप में फंसे हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन

हॉलीवुड स्टार और रैंबो एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उन पर 1990 में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस घटना के 27 साल बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में बड़ा खुलासा सिलवेस्टर स्टैलोन के बयान से हुआ है. एक्टर ने इस बात को कबूला है कि उन्होंने 1987 में इजराइल में फिल्म की शूटिंग के दौरान महिला के साथ तीन दिन बिताए थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उस समय वह सिंगल थे और आरोप लगाने वाली महिला नाबालिग नहीं थी. इसलिए रेप का सवाल पैदा नहीं होता. मैंने महिला को 1990 में देखा तक नहीं.

Advertisement
Advertisement