बॉलीवुड के गलियारों में क्या हलचल है अगर आज उसकी अपडेट से चूक गए हैं तो यहा जानें, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने क्यों दी एक्स बॉयफ्रेंड जॉन को गाली और क्यों रिचा चड्ढा की फिल्म को रिलीज होने में लग गए 12 साल. इसी के साथ जानें और क्या रहा फिल्मी दुनिया में खास.
एक्स के 'धोखे' को भूली नहीं हैं बिपाशा, जॉन को दी 'गाली'
बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु टीवी के हैंडसम हंक करन सिंह ग्रोवर के साथ शादीशुदा जिंदगी के खुशनुमा पल एंजॉय कर रही हैं. करन से शादी से पहले बिपाशा ने लंबे समय तक जॉन अब्राहम को डेट किया. खबरें थी कि जॉन ने बिपाशा को पत्नी प्रिया रुंचाल के लिए धोखा दिया था. बिपाशा के एक बयान से लगता है वह अभी तक जॉन की धोखेबाजी भूल नहीं पाई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने एक्स के बारे में बात करते हुए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया.
45 कट के बाद सेंसर ने पास की है ये फिल्म, बनने में लगे 12 साल
चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर एक फिल्म आने वाली है. 12 साल पहले फिल्म की शुरुआत हुई थी. इसकी कहानी बच्चों की तस्करी, यौन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है. सेंसर ने कंटेंट के कई हिस्सों पर आपत्ति जताते हुए कैंची चलाई है. फिल्म का नाम लव सोनिया है, सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट देने के लिए 45 से ज्यादा कट लगाए हैं. इसमें मनोज वाजपेयी, रिचा चड्डा, मृणाल ठाकुर, राजकुमार राव और फ्रीडा पिंटो अहम भूमिका में हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से सभी इंग्लिश और हिंदी में मौजूद अपशब्द और गाली हटाने का आदेश दिया है. फिल्म में मौजूद यौन शोषण के कई सीन्स पर भी CBFC ने कैंची चलाई है. पहलाज निहलानी के CBFC पद छोड़ने के बाद भी फिल्मों पर कट लगाने का सिलसिला रुका नहीं है. प्रशून जोशी के CBFC अध्यक्ष बनने के बाद लगा था कि अब फिल्म मेकर्स को थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है यह सिलसिला अभी जारी रहेगा.
तारक मेहता...' के सीन से भड़के बवाल को क्या मेकर्स कर पाएंगे शांत...?
हाल ही में सोनी सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन को लेकर मचे बवाल के चलते सीरियल को बैन करने की खबरें आईं थीं. आखिर सीरियल में ऐसा क्या दिखाया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस सीरियल को तुरंत बैन करने की मांग की? सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर एसजीपीसी प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने कहा कि शो ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप को फिल्माकर कर सिख समुदाय को ठेस पहुंचाई और ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है. बादुंगर सिंह ने यह भी कहा, कोई भी एक्टर या कोई भी चरित्र खुद को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के साथ समानता नहीं कर सकता है.
रिलीज से पहले हसीना को लेकर कानूनी पचड़ा, हिंदू सेना ने पूछा- किसने पैसे लगाए
दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बेस्ड फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ गई है. दरअसल, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक निर्माता के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज करवाया गया है. उधर, हिंदू सेना ने भी फिल्म पर आपत्ति उठाई है. गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में सेना ने फिल्म की फंडिंग के जांच की मांग की है. सेना ने पत्र में कहा है कि इस फिल्म के जरिए माफियाओं का महिमामंडन किया जा रहा है.
राम रहीम की रंगीन कहानियों पर बन रही फिल्म, हनीप्रीत के रोल में राखी सावंत
सिल्वर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम-रहीम ही किसी फिल्म की कहानी बनने जा रही हैं. उनके विवादित जीवन पर फिल्म का निर्माण होगा. सूत्रों के मुताबिक कास्टिंग तय कर ली गई है और मंगलवार से शूटिंग शुरू होगी. रजा मुराद को राम रहीम के रोल के लिए चुना गया है जबकि आइटम नम्बर्स के लिए मशहूर राखी सावंत हनीप्रीत के रोल में होंगी. राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने हाल ही में 20 साल की सजा सुनाई है. वो डेरा की साध्वियों पर रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वह इस वक्त हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. हनीप्रीत सीबीआई फैसले पर भड़की हिंसा के बाद से ही गायब है. उसके नेपाल में होने की बात सामने आ रही है.