scorecardresearch
 

FilmWrap: निहलानी ने बताई कानून की बात, KBC में मिलेगा 7 करोड़ का इनाम

बॉलीवुड की खबरों को पढ़ना और सेलिब्रिटीज की लाइफ के बारे में जानना आपको पसंद हैं तो हमारे साथ जानें, आज की पांच बड़ी फिल्मी खबरें.

Advertisement
X
पहलाज निहलानी और अमिताभ बच्चन
पहलाज निहलानी और अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड की खबरों को पढ़ना और सेलिब्रिटीज की लाइफ के बारे में जानना आपको पसंद हैं तो हमारे साथ जानें, आज की पांच बड़ी फिल्मी खबरें.

पहलाज निहलानी- कानून के दायरे में है फिल्मों पर कट लगाना, कोई रोक नहीं सकता

पहलाज निहलानी ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मोदी सरकार के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने फिल्मों पर कट लगाए जाने के पीछे सरकार का दबाव बताया. निहलानी खुद को हटाए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जिम्मेदार बात चुके हैं. निहलानी के कार्यकाल में यह बहस जोरों पर रही कि सेंसर बोर्ड का काम कट लगाना है या फिर सिर्फ सर्टिफिकेट देना. अनुराग कश्यप से लेकर शबाना आजमी तक ये बात उठा चुके हैं कि सेंसर बोर्ड सिर्फ सर्टिफिकेट जारी करे, लेकिन शुरू से ही निहलानी इस तर्क के खिलाफ रहे हैं.

Advertisement

निहलानी ने 'आज तक' से हुई बातचीत में कहा, 'फिल्मों पर कट लगने का सिलसिला जारी रहेगा. जब तक सेंसर बोर्ड है, तब तक कट तो लगते रहेंगे. यह कानून के दायरे में है. सिनेमैटोग्राफ एक्ट, 1952 कहता है कि कोई फिल्म यदि इस एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक फिट नहीं बैठती है तो उसमें कट लगाए जा सकते हैं. फिल्मों पर इस एक्ट के तहत ही सेंसर फैसला लेता है.'

सात करोड़ रुपए का मिलेगा इनाम, KBC के इस सीजन में होंगे ये 5 बदलाव

अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का नौवां सीजन 28 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में शो का पिछले 17 सालों का सफर दिखाया जाएगा. केबीसी के इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. अमिताभ बच्चन शो के लॉन्च पर कह चुके हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' न सिर्फ प्रतियोगियों के जीवन को बदलने वाला रहा है, बल्कि उनके निजी जीवन में भी काफी बदलाव आया है. इस बार कौन बनेगा करोड़पति के फॉर्मेट में कई बदलाव हुए हैं.

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख संग थिरकने वाली प्रियामणि ने की सीक्रेट शादी

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियामणि ने शादी कर ली है. हालांकि शादी तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से ही की है, मगर यह सब कुछ काफी गुपचुप तरीके से किया है. दोनों ने रजिस्टरार ऑफिस में जाकर कोर्ट मैरिज की है. इस दौरान सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद रहे थे. अगर आपको अब भी पहचानने में दिक्कत हो रही है, तो बता दें कि प्रियामणि वही हैं, जिन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान के साथ डांस किया था. अपनी शादी के दौरान प्रिया ने हरे और पीले रंग की साड़ी पहनी. वहीं उन्होंने बहुत कम गहने और सिंपल मेकअप किया हुआ था. उनके पति मुस्तफा ने भी इस मौके पर सिंपल सफेद कुर्ता पाजामा पहना था. एक रिपोर्ट की मानें, तो दोनों ने बेशक इस शादी को बहुत ही सिंपल और गुपचुप तरीके से प्लान किया हो, मगर एक यू-ट्यूब चैनल ने जरूर इस पूरी वेडिंग सेरेमनी का वीडियो यूृट्यूब पर पोस्ट किया है.

Advertisement

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री रचना की कार दुर्घटना में मौत

अभी टीवी शो 'महाकाली' के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग उबरे भी नहीं थे कि एक और हादसा सामने आ गया है. खबर है कि कन्नड़ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रचना और उनके सह कलाकार जीवन की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब 23 वर्षीय रचना और उनके सह-कलाकार 25 वर्षीय जीवन कार से कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रहे थे. वह टाटा सफारी से जा रहे थे. जीवन टाटा सफारी ड्राइ कर रहे थे. उनके साथ पांच अन्य साथी भी थे.

दीपिका के बाद इस पॉपुलर एक्ट्रेस की फेक न्यूड तस्वीर वायरल

एक के बाद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की फेक न्यूड पिक्चर वायरल हो रही हैं. दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट की न्यूड पिक्चर वायरल हुई है, जो पूरी तरह से फेक है. इस तस्वीर को मोर्फ किया गया है. इसे एक मैग्जीन का कवर पेज बताया गया है. इसमें किसी मॉडल की न्यूड बॉडी पर आलिया का चेहरा लगाया गया है. ठीक इसी तरह से दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर को भी मोर्फ किया गया था. इसमें उन्हें एक मॉडल के साथ मैक्सिम मैगजीन के कवर पर न्यूड दिखाया गया था. उन्हें सुपरवुमन लिखा था. दीपिका पादुकोण की इससे पहले भी फेक पिक्चर चली गई हैं. उनकी एक पिक्चर को फोटोशॉप्ड कर उन्हें विक्टोरियाज सीक्रेट एंजल बताया गया था.

Advertisement
Advertisement