scorecardresearch
 

FilmWrap: जब टीवी की इस बहू ने गाया वंदे मातरम, कपिल को मिला धोखा

अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां जान लीजिए आज क्या-क्या हुआ बॉलीवुड की गलियारे में...

Advertisement
X
हिना खान और कपिल शर्मा
हिना खान और कपिल शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड खबरों से जुड़े रहना अगर आपको पसंद है और आप एंटरटेनमेंट की हर न्यूज से अपडेट रहना आपको पसंद है तो यहां जानिए आज क्या हुआ फिल्मी गलियारों में...

 

अक्षरा फेम हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर गाया वंदे मातरम

 

ये रिश्ता क्या कहलाता से टीवी की दुनिया की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस बनी हिना खान को आज भी उनके चाहने वाले उनके अक्षरा किरदार को याद करते हैं. इनदिनों टीवी शो खतरों के खि‍लाड़ी में नजर आ रहीं हिना खान ने स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम गाया है. हिना की सुरीली आवाज में गाए गए वंदे मातरम सॉन्ग को फैन्स की खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि हिना खान एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. हिना खान ने पहले भी ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल में भजन गाने को लेकर खूब तारीफें बंटोरी थीं. इसके अलावा हाल ही में रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी में हिना खान ने टास्क के दौरान लग जा गले गाना भी गाया. हिना के इस अंदाज के तो इस शो के होस्ट रेहित शेट्टी भी कायल हो गए. अब एक बार फिर हिना खान ने न्यूज 18 के शो भाभी तेरा दीवना के लिए वंदे मातरम गाया.

Advertisement

 

अक्षय कुमार ने मिलाया सुनील ग्रोवर से हाथ, कपिल शर्मा को लगेगा बड़ा झटका

 

कपिल शर्मा के शो छोड़ने के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की डिमांड काफी बढ़ गई है. कपिल के शो पर वापसी ना करने के फैसले के चलते पिछले दिनों खबरें आईं थी कि जल्द ही सुनील ग्रोवर जल्द ही अपना नया शो लेकर आएंगे. लेकिन फिलहाल सुनील की टीवी पर वापसी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. चर्चा है कि जल्द ही सुनील अक्षय कुमार के एक शो को होस्ट कर सकते हैं. अक्षय कुमार टीवी के जाने माने शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज के जज के तौर पर एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार सोमवार को इस शो का पहला प्रोमो भी शूट कर चुके हैं. चर्चा है कि पहले इस शो के होस्ट के तौर पर एली अवराम को साइन करने की खबरें सामने आईं थीं. लेकिन शो के होस्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट तो यही कह रही है कि अब इस शो में होस्ट के लिए सुनील ग्रोवर का नाम सामने आ रहा है.

आलिया भट्ट अब नहीं हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड, Confirm हुआ ब्रेकअप

 

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने भले ही अपने अफेयर के बारे में कभी बात न की हो, लेकिन इनका एक-दूसरे को डेट करना कोई सीक्रेट नहीं है. दोनों अकसर एक-दूसरे के घर पर देखे गए. अब सूत्रों की मानें तो दोनों पर्मानेंटली एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. अब मामला पहले की तरह नहीं रह गया है. दोनों अब आगे साथ नहीं दिखाई देने वाले हैं. सूत्र बताते हैं कि आलिया और सिद्धार्थ दोनों एक-दूसरे को अवॉइड कर रहे हैं, यहां तक कि इनके बीच बात भी नहीं हो रही है. भविष्य में भले ही इनमें दोस्ती हो जाए, लेकिन फिलहाल दोनों एक-दूसरे के साथ दूरी बनाकर चल रहे हैं. पिछले दिनों दोनों के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था. अब उन्हें लगता है कि यदि उनका रिश्ता काम नहीं कर रहा है, तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए.

15 अगस्त को रिलीज हुई थी शोले, पहले रिव्यू में अमिताभ बच्चन का नाम तक नहीं था

सुपरहिट फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इसे 42 साल पूरे हो गए हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और हेमा मालिनी की स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म की ओर शुरू में दर्शकों और समीक्षकों ने कोई ध्यान नहीं दिया था. रमेश सिप्पी की इस फिल्म पर उसी समय रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां भारी पड़ती दिख रही थी. लेकिन दो हफ्ते बाद फिल्म ने जो लोकप्रियता हासिल की, वह आगे जाकर ऐतिहासिक साबित हुई. आज के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उस समय इंडस्ट्री में इतने अपरिचित थे कि समीक्षकों ने अपने रिव्यू में उनके नाम का उल्लेख तक नहीं किया. एक पुराने अंग्रेजी न्यूजपेपर की कटिंग से यह बात साबित होती है. बॉलीवुडलाइफ की एक खबर के अनुसार, इसमें लिखे गए रिव्यू में रिव्यूअर ने एक बार भी अमिताभ बच्चन के नाम का जिक्र नहीं किया. उन्हें या तो धरम का को-किलर लिखा गया या धरम का दोस्त लिखा गया. जबकि फिल्मों में नए-नए आए अमजद खान का नाम लिखा गया. हालांकि, उनकी बेहतरीन अदाकारी का कोई जिक्र नहीं था. आज अमजद खान को विलेन की सबसे दमदार भूमिका निभाने वाले एक्टर के रूप में याद किया जाता है.

Advertisement

जानिए, जैकलीन-सिद्धार्थ को जाते-जाते क्या झटका दे गए निहलानी

पहलाज निहलानी का कार्यकाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर विवादों से भरा रहा. वे जाते-जाते भी अपने पीछे एक विवाद छोड़कर गए हैं. यह विवाद जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेंटलमैन को लेकर है. निहलानी ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अ जेंटलमैन को लेकर यह फैसला सुनाया कि यदि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट चाहिए तो प्रोड्यूसर सिद्धार्थ और जैकलीन के किस सीन को 70 फीसदी तक छोटा करें. बोर्ड ने इस सीन को अनावश्यक बताया है. बता दें कि हाल ही में निहलानी को हटाकर प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement