बॉलीवुड में पिछले कई दिनों से बिग बॉस 11 छाया हुआ है, इसी के साथ वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्मी दुनिया की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरें जानें, यहां.
4 दिन में जुड़वा 2 ने कमाए 77 करोड़, क्या 100 के क्लब में शामिल हो पाएगी फिल्म
जुड़वा 2 ने त्यौहारी छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 2017 की बड़ी ओपनर में शामिल हो चुकी वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ने पहले चार दिन में ही 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले कुछ महीनों में वीकेंड में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है. हालांकि जूनियर एनटीआर स्टारर साउथ की एक फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जय लवकुश ने दुनियाभर में 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जुड़वा 2 शुक्रवार को रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन 16.10, शनिवार को 20.55, रविवार को 22.60 और सोमवार को 18 करोड़ की कमाकी की. अब तक भारतीय बाजार में फिल्म ने 77.25 करोड़ की कमाई की है.
Bigg boss 11 के पहले दिन ही बवाल, साइको कहने पर रो पड़ीं 'भाबी जी'
बिग बॉस 11 का पहला दिन ही कंटेस्टेंट के झगड़ों का गवाह रहा. शिल्पा शिंदे से जुबैर खान तक कई कंटेस्टेंट पहले ही दिन आपस में भिड़ गए. शिल्पा शिंदे और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के बीच पुराने मुद्दे को लेकर तू-तू मैं-मैं इस चरम पर पहुंच गई कि विकास ने शिल्पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड तक कह डाला.शिल्पा और विकास के झगड़े के दौरान एक-दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश में लगे रहे. बहस के दौरान विकास ने शिल्पा से कहा, 'आपको बहुत समय से स्क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबर्दस्त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं. मुझे पता होता आप यहां आएंगी तो सौ परसेंट नहीं आता.' शिल्पा ने भी विकास को खरी खोटी सुनाई, इसी दौरान विकास का पारा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने शिल्पा को साइको और मेंटली चैलेंज्ड बोल दिया. तभी घर के बाकी सदस्यों ने दोनों को शांत करने की कोशिश की और फिर आखिर शिल्पा शिंदे रोते हुए इस झगड़े ये बाहर हो गईं.
दिल्ली के कुणाल हैं दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले TV एक्टर
फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें कुणाल नैय्यर चौथे नंबर पर हैं. कुणाल भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर हैं. वह मूल रूप से दिल्ली के हैं. वह द बिग बैंग थ्योरी नाम के टीवी शो में राजेश कथूराप्पली का किरदार निभा रहे हैं. यह एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट (तारा-भौतिकविद्) का कैरेक्टर है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक जून 2016 से जून 2017 के बीच उनकी कमाई 25 मिलियन यूएस डॉलर थी. इस लिस्ट में द बिग बैंग थ्योरी में ही उनके को-स्टार जिम पार्संस 27.5 मिलियन यूएस डॉलर के साथ टॉप पर हैं. वह इस कॉमेडी शो के हर एपिसोड के लिए एक मिलियन यूएस डॉलर लेते हैं. वह 2016 और 2015 में भी इस लिस्ट में टॉप पर रह चुके हैं.
...तो राम रहीम के साथ इस फिल्म के लिए काम कर रही होती हनीप्रीत
राम रहीम को सजा मिलने के बाद हनीप्रीत पहली बार टीवी पर सामने आई है. Aajtak के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उसने तमाम आरोपों को खारिज किया. उसने उन आरोपों को घृणित बताया जिसमें राम रहीम के साथ अवैध संबंधों तक की बात कही गई. हनीप्रीत ने यह भी बताया कि वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थी. बताते चलें कि साध्वियों से रेप के मामले में अगर राम रहीम जेल में नहीं होता तो इस वक्त वह, हनीप्रीत के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर फिल्म बना रहा होता. पिछले महीने सीबीआई कोर्ट ने साध्वियों से रेप के मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. उस पर कई और आरोप हैं. सजा सुनाए जाने के बाद हिंसा फैल गई थी. हनीप्रीत भी तभी से गायब थी. एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं.
अलाउद्दीन के लिए रणवीर ने ऐसे की तैयारी, ईरानी इत्र लगाकर करते थे शूट
कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाले एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड पीरियड ड्रामा फिल्मों का बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं. बाजीराव का दमदार किरदार अदा करने के बाद अब रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में अपने लुक से सबको चौंका दिया है. उनके इस लुक के चर्चें चारों ओर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार में खुद को ढालना रणवीर के लिए इतना आसान नहीं था. 32 साल के एक्टर रणवीर सिंह अपने हर किरदार को जीने के लिए जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नेगेटिव किरदार में कोई भी कमी ना रहे जाए इस बात का रणवीर ने पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रोल में खूंखार लुक को इख्तियार करने के लिए इतर से लेकर कई चीजों का खास ध्यान रखा.