बॉलीवुड की खबरें आज मिस कर दी हैं तो यहां पढि़ए क्या रहा फिल्मों और टीवी के गलियारों में वैसे कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है उनका शो वापस आ रहा है. इसी के साथ क्या रहा कंगना की मच अवेटेड फिल्म सिमरन का बॉक्स ऑफिस पर हाल.
कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद बड़ा खुलासा, इस महीने से फिर होगा शुरू
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर है कि कपिल का शो अगले महीने फिर टीवी पर वापसी करेगा. कपिल ने पिछले दिनों अपनी सेहत ठीक न होने के कारण शो को होल्ड पर रख लंबा ब्रेक ले लिया था. कपिल शर्मा फिलहाल बेंगलुरू में अपना आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल वे फिट हैं. कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा है, मुझे एक अच्छे कमबैक के लिए अपनी बॉडी को दुरुस्त करना जरूरी था. उम्मीद है कि मैं सितंबर के अंत तक मुंबई आ जाऊंगा. मैं कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी मेरे या मेरे शो के बारे में कहा जा रहा है वह गलत है. मैं पिछले दस साल से बिना कोई ब्रेक लिए काम कर रहा था. मुझे एक्जायटी, ब्लड प्रेशर, अनबेलेंस्ड डाइट और शुगर जैसी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी.
सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित राज्य बताने पर प्रियंका ने मांगी माफी
बीते दिनों सिक्किम को उग्रवाद से परेशान राज्य बताकर प्रियंका चोपड़ा को काफी मुसीबत उठानी पड़ी थी. अब इस मामले में उन्होंने लिखित में माफी मांग ली है. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है.अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा है, 'मैंने जो भी कहा उसे लेकर मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. मैंने जो भी कहा उसका संबंध मेरी फिल्म से था. मेरी किसी भी बात से अगर सिक्किम के लोग आहत हुए हैं, तो मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं. मैंने जो भी कहा मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं. मेरा और मेरी टीम का इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा है. मैं सिक्किम सरकार के हर सहयोग के लिए उनकी आभारी हूं.'
जब सलमान खान ने किए इस सूमो पहलवान के साथ दो-दो हाथ
सलमान खान को जापान के एक भारी-भरकम सूमो पहलवान के साथ मुकाबला करना पड़ा. सलमान के हौसले इस पहलवान के आगे पस्त नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनको इस रेसलर से एक विज्ञापन शूट के लिए पंगा लेना पड़ा. सलमान एक ब्रैंड के लिए विज्ञापन कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक सीन के तहत जापान के एक पहलवान से कुश्ती करनी थी. सलमान इस कंपनी से पिछले सात साल से जुड़े हैं. शूटिंग का एक वीडियो भी यू-ट्यूब पर है. इसमें सलमान पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. विज्ञापन को एक अंडरवियर स्टोर में फिल्माया गया है.
इस बार कमजोर कहानी लेकर आए हंसल मेहता, अकेले फिल्म ढोती दिखीं कंगना
हंसल मेहता का नाम आते ही शाहिद, अलीगढ़ और सिटीलाइट्स जैसी फिल्में आंखों के सामने आ जाती हैं. इन फिल्मों में इंटरटेनमेंट तो होता ही है, जिंदगी से जुड़ा हुआ एक खास मुद्दा भी होता है. इस फिल्म में जहां एक तरफ नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में बना चुके हंसल मेहता हैं, तो दूसरी तरफ तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना रनोट. फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रोमोशन के दौरान कई कंट्रोवर्सी भी इससे जुड़ चुकी हैं. अब देखना ये है कि असल में फिल्म कैसी है और इसे देखने सिनेमाघर जाना चाहिए या नहीं.
कपिल शर्मा और गिन्नी का नहीं हुआ ब्रेकअप, दोस्त ने किया खुलासा
कॉमेडियन कपिल शर्मा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कुछ दिनों से चर्चा में है. कुछ वक्त पहले से कपिल का शो बंद होने से उनकी तबीयत खराब होने की बात मीडिया में छाई रही.लेकिन गुरुवार को खबर आई कि कपिल का उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से ब्रेकअप हो गया है. हालांकि इस बात की पुष्टि कपिल और गिन्नी में से किसी ने नहीं की. लेकिन शुक्रवार को 'द कपिल शर्मा शो' के बैंड के सदस्य और कपिल के करीबी दिनेश कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कपिल और गिन्नी के बीच सब कुछ ठीक है. दिनेश ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है. कपिल और गिन्नी साथ हैं. मैं कपिल को अपने कॉलेज के दिनों से जानता हूं. वो मेरे भाई हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो उन्होंने मुझे जरूर बताया होता. उनकी फिल्म आने वाली है, इसलिए लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.