scorecardresearch
 

FilmWrap: पहरेदार पिया की बवाल के बाद बदली कहानी, टॉयलेट ने तोड़ी अक्षय की उम्मीद

एंटरटेनमेंट की दुनिया की खबरों से अपडेट रहना अगर आपको भी पसंद है तो यहां जानें आज के दिन टॉप बॉलीवुड न्यूज...

Advertisement
X
सीरियल  और फिल्म की स्टार कास्ट
सीरियल और फिल्म की स्टार कास्ट

Advertisement

एंटरटेनमेंट की दुनिया की खबरों से अपडेट रहना अगर आपको भी पसंद है तो यहां जानें आज के दिन टॉप बॉलीवुड न्यूज...

पहरेदार पिया की: 9 साल के लड़के से 19 की लड़की की शादी, बवाल के बाद बदली कहानी

अपने कंटेंट की वजह से विवादों में छाए कंट्रोवर्शियल शो पहरेदार पिया की में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो को लेकर हो रहे तमाम विवादों के मद्देनजर मेकर्स ने इस झंझट से निपटने का नया फॉर्मूला निकाला है. शो के मेकर्स ने कहानी में लीप लेने का फैसला किया है. जिसके बाद अब रतन को 9 साल की बजाए 21 साल का दिखाया जाएगा जबकि दीया की उम्र 30 साल कर दी जाएगी. बता दें, कंटेंट की वजह से इस शो पर बंद होने की तलवार लटक रही थी. अब कहानी में दीया, रतन और अभय का रोल निभाने वाले सुयश राय के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. जब से ये शो लॉन्च हुआ है तब से शो के मेकर्स और स्टारकास्ट इसे लेकर सफाई ही देते नज़र आ रहे हैं. कई टीवी सेलेब्स ने भी शो के कंटेंट की खुलकर आलोचना की है.

Advertisement

7 दिन में 100 करोड़ नहीं कमा सकी 'टॉयलेट', अक्षय की फिल्म ने तोड़ी उम्मीदें

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है. लेकिन यह फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई. अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने अब तक 95.95 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा छुआ. जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि फिल्म पहले हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरने के बावजूद अक्षय की फिल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रही.

रिया सेन ने बॉयफ्रेंड संग जल्दबाजी में की शादी, क्या प्रेग्नेंसी है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया ने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से साथ शादी कर ली है. कहा जा रहा है कि रिया मां बनने वाली हैं, इसीलिए उन्होंने आनन-फानन में इस शादी का फैसला किया. बताया जा रहा है कि यह शादी बुधवार को ही हो गई थी. अब रिया की बहन राइमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि रिया सेन की शादी हो चुकी है.

Advertisement

पापा सैफ के बर्थडे के बाद सुशांत के साथ बिजी हैं सारा, देखें तस्वीर

कल तक तो सारा अली खान अपने पापा सैफ की बर्थडे पार्टी में बिजी नजर आ रही थीं. मगर उनकी ताजा फोटो देखकर लगता है कि वह अपने करियर को लेकर भी काफी संजीदा हैं. इस तस्वीर में सारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रीडिंग सेशन लेती नजर आ रही हैं. काफी समय से चर्चा है कि सारा अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि उनके इस डेब्यू की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. इस तस्वीर को भी निर्देशक अभिषेक कपूर ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

मूड ऑफ द नेशन: बाहुबली-2 सबसे पसंदीदा फिल्म, शोले ने भी जीता दिल

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया. मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% (8329 लोग) ग्रामीण और 32% (3849 लोग) शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

Advertisement

साल 2017 में भारत के अलावा विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़ने वाली फिल्म बाहुबली 2 ने आजतक के सर्वे में भी टॉप पर जगह बनाई है. हिंदी फिल्मों के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को लोगों ने अबतक की सबसे बेहतरीन मूवी बताया है.

Advertisement
Advertisement