scorecardresearch
 

FilmWrap: तैमूर को मिला 1.30 cr. का गिफ्ट, इस दिन होगी सलमान की शादी

बॉलीवुड के गलियारों में कैसा रहा आज का दिन और सलमान से लेकर तैमूर तक क्या रहा खास जानें, सारी खबरें एक ही जगह...

Advertisement
X
पापा सैफ के साथ तैमूर और सलमान खान
पापा सैफ के साथ तैमूर और सलमान खान

Advertisement

बॉलीवुड के गलियारों में कैसा रहा आज का दिन और सलमान से लेकर तैमूर तक क्या रहा खास जानें, सारी खबरें एक ही जगह...

Childrens Day पर तैमूर को मिला 1.30 करोड़ रु का तोहफा

चिल्ड्रन डे पर बॉलीवुड के क्यूट सेलेब किड्स को याद करना तो बनता ही है, खासकर तैमूर को तो हम मिस कर ही नहीं सकते. बाल दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड के इस सबसे क्यूट सेलेब्रिटी को उनके पिता सैफ ने एक खास तोहफा मिला है. और इस तोहफे की कीमत है 1.30 करोड़ रुपये. दरअसल बीते मंगलवार को ही बॉलीवुड एक्टर और पटौदी नवाब सैफ अली खान ने एसआरटी की कार जीप को खारीदा है. जब सैफ अली खान इस कार की खरीदारी कर रहे थे तभी वहां मौजूद मीडिया ने सैफ से पूछा कि वह इस चिल्ड्रन डे पर तैमूर को क्या तोहफा दे रहे हैं?, सैफ ने कहा कि उनके लिए तैमूर की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, इसलिए वह ये कार तैमूर को गिफ्ट करने जा रहे हैं. सैफ बोले, इस कार की बैक सीट पर बेबी सीट भी मौजूद है जो की सुरक्षा के लिहाज से बहुत बेहतरीन चीज है.

Advertisement

51 साल के सलमान को अभी जल्दी नहीं, बताया- कब करेंगे शादी?

सभी के चहेते एक्टर सलमान खान से हर कोई जानना चाहता है कि वह शादी कब करेंगे. 51 साल के भाईजान कब तक कुंवारे रहेंगे किसी को नहीं पता. उन्हें बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बेचलर हीरो का टैग देना गलत नहीं होगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में दंबग खान ने अपनी शादी से जुड़े सवाल का बेबाक अंदाज में जवाब दिया. आमतौर पर वह शादी से जुड़े सवाल को टाल देते हैं. लेकिन अब वह इस पर खुलकर बोले हैं. उन्होंने कहा, बहुत सारे लोगों को मेरी शादी की चिंता सताती है. मेरी शादी जिस वक्त होनी होगी हो जाएगी. अगर नहीं होनी होगी तो नहीं होगी. सलमान ने सीधे शब्दों में इस सवाल का जवाब दिया. वैसे उनके जवाब पर गौर फरमाए तो लगता है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. लेकिन यह बात भी सामने आई कि सलमान को शादी से कोई परेशानी नहीं है. अगर भविष्य में उन्हें लगा तो वह शादी कर सकते हैं. इस बहुचर्चित विषय को उन्होंने किस्मत के हवाले छोड़ दिया है.

भाई तैमूर की कॉपी लगती है सोहा-कुणाल की बेटी, देखें क्यूट PHOTO

बॉलीवुड सेलिब्रेटी किड लिस्ट में तैमूर अली खान सबसे क्यूट बच्चों में टॉप पर हैं. लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए उनकी बहन इनाया आ गई हैं. चिल्ड्रन डे के मौके पर सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने इनाया की फुल फोटो शेयर की है. इस फोटो में इनाया काफी हद तक अपने भाई तैमूर की तरह नजर आ रही हैं. वो एक डॉल जैसी लग रही हैं. इनाया की फोटो पोस्ट करते हुए कुणाल ने लिखा, मैं दुनिया के हर एक बच्चे को चिल्ड्रन्स डे की शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी का बचपन हम सब को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करता रहे. हैप्पी चिल्ड्रन्स डे. वहीं मॉमी सोहा ने भी बेटी की फोटो शेयर की है.

Advertisement

होमोसेक्सुएलिटी पर श्री श्री को सोनम का जवाब, पूछा - धर्मगुरु को समस्या क्या है?

सेक्सुएलिटी पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने तगड़ा जवाब दिया है. श्री श्री ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में एक बयान दिया था. सोनम कपूर इसे लेकर ट्विटर पर भड़क गई. उन्हें एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी साथ मिला. दरअसल, श्री श्री रविशंकर ने छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था, 'समलैंगिक होना एक प्रवृत्ति है जो स्थायी नहीं होती. मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं जो पहले गे थे, लेकिन अब नॉर्मल हैं. बहुत से ऐसे लोगों को भी जानता हूं जो पहले नॉर्मल थे लेकिन अब समलैंगिक हो गए हैं.'

दीपिका ने कहा- पद्मावती की रिलीज कोई नहीं रोक सकता, हम लड़ रहे हैं बड़ी जंग

पद्मावती की रिलीज को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध और राजनेताओं की बैन लगाने वाली मांग पर आखि‍रकार दीपिका पादकोण का गुस्सा फूट ही पड़ा. दीपिका ने कहा, 'फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता.' दीपिका ने कहा, 'एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए.' दीपिका ने यह सवाल भी किया, 'हम एक राष्ट्र के रूप में कहां पहुंच गए हैं? ये डरावना है, ये बहुत डरावना है, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं. हमारी अगर किसी को जवाबदेही है तो वह सिर्फ सेंसर बोर्ड को है और मैं जानती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. ये सिर्फ पद्मावती से सं‍बंधि‍त नहीं हैं बल्कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement