scorecardresearch
 

FilmWrap: Bigg Boss पहुंचा हसीना का दामाद, VIRAL हुआ सनी-डिंपल का वीडियो

बॉलीवुड में आज कई खबरों ने हलचल मचा रखी है जहां सनी देओल और डिंपल कपाड़‍िया का एक वीडियो वायरल हुआ है तो वहीं बिग बॉस सीजन 11 को लेकर कई खुलासे हुए हैं. जानें और क्या रहा फिल्मी दुनिया में खास...

Advertisement
X
जुबैर खान और सनी-डिंपल की वायरल फोटो
जुबैर खान और सनी-डिंपल की वायरल फोटो

Advertisement

हसीना के दामाद से लेकर सपना चौधरी तक, ये हैं Bigg Boss के पहले 4 पड़ोसी

बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर धमाकेदार होने जा रहा है. नए सीजन के पहले चार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है. इस बार पड़ोसी थीम पर रियलिटी शो में शामिल होने वाले ये नाम भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं. पहले चार पड़ोसियों में एक मामूली चपरासी की बेटी तो है ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी नाम शामिल है. कौन हैं चार पड़ोसी?पहली पड़ोसी मसौद, पटना की ज्योति कुमार हैं. बिग बॉस 11 की दूसरी पड़ोसी नोएडा की शिवानी दुर्गा हैं. तीसरी पड़ोसी सपना चौधरी हैं. बिग बॉस के चौथे पड़ोसी दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का दामाद जुबैर खान है.

डिंपल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सनी ने पोस्ट की ये PHOTO

Advertisement

डिंपल कपाड़िया के साथ सनी देओल के रिश्तों की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल होने के बाद इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. इसे लंदन का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में चर्चा है कि आज भी एक-दूसरे को लेकर दोनों के रिश्ते बेहद खास हैं. हालांकि वीडियो कब का है ये नहीं बताया गया. वीडियो वायरल होने के बाद सनी देओल का एक स्टेटस चर्चा में आ गया. दरअसल, सनी ने ट्विटर हैंडल पर मनाली से अपनी एक फोटो पोस्ट की है. माना जा रहा है कि ये डिंपल के साथ वायरल हुई फोटो पर सनी देओल का जवाब है. सनी बताना चाहते हैं कि वो इस वक्त मनाली में हैं.

ऑस्कर में पाकिस्तान की पहली एंट्री, सच्ची कहानी पर बनी है फिल्म

ब्रिटेन की ओर से एक पाकिस्तानी फिल्म को ऑस्कर्स की फोरेन लैंग्वेंज कैटेगरी में ऑफिशि‍यल एंट्री मिली है. ऑस्कर पहुंचने वाली ये पाकिस्तान की पहली फिल्म है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी डायरेक्टर सरमद मसूद की फिल्म माई प्योर लैंड को ऑस्कर्स के लिए चुना गया है. ये फिल्म 90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड में शामिल होने वाली पहली उर्दू फिल्म भी है. फिल्म माई प्योर लैंड की कहानी एक मां और उसकी दो बेटियों पर आधारित है, जो अपनी जमीन को बचाने के लिए 200 गुंडों की एक टुकड़ी से संघर्ष करती हैं. ये फिल्म पाकिस्तानी के ग्रामीण इलाके सिंध में रहने वाली नाजो धारेजो और उसकी बहनों की असली कहानी है. लड़कियों के पिता खुदा बख्श एक किसान हैं जिन्होंने अपने बच्चों को निडर निशानेबाज बनाया है.

Advertisement

प्रियंका दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TV एक्ट्रेस, पढ़े टॉप लिस्ट

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 8 एक्ट्रेसिस में जगह बना ली है. क्वांटिको की बदौलत विदेश में बेशुमार पॉपुलेरिटी हासिल करने में कामयाब रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 65 करोड़ की कमाई कर इस लिस्ट में आठवें स्थान पर जगह बना ली है.

टीवी शो इश्कबाज की ये एक्ट्रेस हुई डेंगू का शिकार, सोशल मीडिया पर शेयर की PHOTO

स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारीख के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. श्रेनु इनदिनों शो की शूटिंग से नदारद नजर आ रही हैं और इसकी वजह से उनकी गिरती सेहत. बता दें कि श्रेनु को डेंगू हो गया है जिस वजह से वो शूटिंग पर नहीं जा पा रही हैं.श्रेनु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया. श्रेनु ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल मैं गरबा में बस इसी हद तक शामिल हो सकती हूं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे डेंगू हो गया है.

Advertisement
Advertisement