मधुर की फिल्म इंदु सरकार को लेकर विवाद बड़ा, फिल्म के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, तो बेबाक केआरके ने सौरव गांगुली को बताया भ्रष्ट. लेकिन बॉलीवुड का मूड लाइट किया iifa अवॉर्ड्स ने. KRK ने सौरव गांगुली को कहा भ्रष्ट, पूछा- कितना माल मिला?
फिल्म इंदू सकरार के खिलाफ मुंबई में धरना प्रदर्शन
लीक से हट कर फिल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म 'इंदु सरकार' लगातार विवादों में घिरी हुई है. आज इस फिल्म कॉन्फ्रेंस के दौरान पुणे के एक होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है और रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. कमाल राशिद खान यानी केआरके हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सुर्खियों में रहने के लिए वो हमेशा ट्विट्स का सहारा लेते हैं. अब अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य सौरव गांगुली पर निशाना साधा है. उन्होंने गांगुली को भ्रष्ट कहा है. इसके पहले केआरके एमएस धोनी और विराट कोहली पर भी निशाना साध चुके हैं.
IIFA: कटरीना, आलिया, दीया के स्टाइल ने किया इंप्रेस
आईफा अवॉर्ड्स के दूसरे दिन ग्रीन कारपट पर बॉलीवुड ब्यूटीज स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. गोल्डन शिमर ब्लाउज के साथ लाल रंग फ्लेयर्ड बॉर्डर साड़ी में कटरीना कैफ कमाल दिखीं. कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कारपेट पर उतरने से पहले क्लिक की गईं कई शानदार तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं आलिया भट्ट के क्लासिक अंदाज ने फैन्स का दिल जीता. आईफा के ग्रीन कारपेट पर दीया मिर्जा की क्यूटनेस ने सबको अट्रैक्ट किया.
मोदी का सपोर्टर होता तो मेरी फिल्म में 17 कट नहीं लगते: मधुर भंडारकर
1975 में इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बनीं फिल्म 'इंदू सरकार' ट्रेलर लॉन्च के समय से विवादों में घिरी है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को देशभर में काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विरोध इतना ज्यादा है कि लीगल नोटिस से लेकर, पुतला फूंकने तक मधुर भंडारकर को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 17 कट लगाने को कहा है. अपनी फिल्म का गाना लॉन्च करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे मधुर ने बताया- 'सीबीएफसी ने 17 कट मांगे हैं. ये लेटर आज आया है मेरे पास, ये तो तय है कि मैं कट नहीं लगाऊंगा. मैं उस लेटर को अपनी लीगल टीम के साथ पढूंगा फिर सोचूंगा कि क्या करना है. अगर जरुरत पड़ी तो मैं दिल्ली में ट्रिब्यूनल कोर्ट में भी जाऊंगा.'
लंदन में अस्पताल में भर्ती मनोज वाजपेयी की हालत में सुधार
पिछले दिनों गंभीर सिरदर्द की परेशानी के कारण लंदन के अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर मनोज वाजपेयी ने कहा कि वह ठीक हैं और यहां काम करने के लिए आए हैं. बुधवार को खबर आई थी कि मनोज को बार-बार सिरदर्द की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज ने IANS को कहा, 'मैं 'अय्यारी' की शूटिंग के लिए पहले ही लंदन में हूं. मुझे एक गंभीर सिरदर्द था, जो ठीक नहीं हो रहा था. आशंका थी कि कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है. अस्पताल में सभी जरूरी जांच की गई. सब ठीक है. काम पर वापसी कर रहा हूं. धन्यवाद.'