scorecardresearch
 

FilmWrap: बीजेपी में शामिल सनी देओल, रणवीर सिंह ने हाथ में पकड़ी दीपिका की सैंडल

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण संग सनी देओल
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण संग सनी देओल

Advertisement

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा माल‍िनी संग कैसे हैं सनी देओल के रिश्ते?

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे सनी देओल हिंदी स‍िनेमा के सुपरस्टार हैं. हालांकि अब फिल्मी पारी के बाद सनी देओल ने राजनीत‍ि पारी खेलने का मन बनाया है. सनी देओल ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. खबर है कि बीजेपी उन्हें गुरुदासपुर से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है.

अब भी होती है डिंपल से अफेयर की चर्चा, पत्नी संग कम दिखते हैं सनी

सनी देओल बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं जो निजी जिंदगी को प्राइवेट रखते हैं. पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं. सनी देओल रिजर्व एक्टर हैं, जो सोशल लाइफ, बॉलीवुड पार्टीज और अवॉर्ड नाइट्स को अटेंड करने में दिलचस्पी नहीं रखते. सनी देओल फैमिली पर्सन हैं. हालांकि कभी मीडिया के साथ अपनी पत्नी पूजा देओल के बारे में बात नहीं करते. ना ही उनके साथ कभी पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं.

Advertisement

हाथ में दीपिका पादुकोण की सैंडल पकड़े दिखे रणवीर सिंह, PHOTOS

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों मुंबई में एक वेडिंग फंक्शन में शिरकत की थी. जहां रणवीर सिंह ब्लैक अटायर में दिखे और दीपिका व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं. वेडिंग फंक्शन से दीपिका-रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन अब इस इवेंट की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें रणवीर सिंह, हसबैंड गोल सेट करते नजर आते हैं.

श्रीदेवी को क्यों पसंद नहीं था बेटी खुशी कपूर की बॉडी पर बना तीसरा टैटू?

कपूर सिस्टर्स जाह्नवी और खुशी ने नेहा धूपिया के शो BFF's विद वॉग में शिरकत की. ये पहली बार है जब जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर किसी शो में साथ नजर आएंगी. शो में दोनों बहनों ने एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स खोले. ये भी खुलासा हुआ कि खुशी कपूर को टैटू का बेहद शौक है. उनके बॉडी पर तीन टैटू हैं. खुशी कपूर का बेइंतहा टैटू प्यार देखकर जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी भी परेशान हो गई थीं.

एवेंजर्स एंडगेम: 1 सेकेंड में 18 टिकटों की बुकिंग, दिल्ली-मुंबई में दिखा भारी क्रेज

मार्वल की सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी एवेंजर्स: एंड गेम 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये फिल्म भारत में चार भाषाओं में रिलीज हो रही है. एंड गेम को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जा रहा है. एंडगेम को लेकर भारत समेत दुनियाभर में जबरदस्त बज है. फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. सुपरहीरो से सजी इस फिल्म ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement

4 दिन भी नहीं चली निकोलस केज की चौथी शादी, पत्नी मांग रही लीगल फीस

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता निकोलस केज ने मेकअप आर्टिस्ट ईरका कोईक संग मार्च, 2019 में शादी की थी. मगर शादी चार दिन भी नहीं चली और दोनों के बीच तलाक की स्थिति पैदा हो गई है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा है. लोग तलाक की वजह पूछ रहे हैं. अब इस रिलेशनशिप को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement