scorecardresearch
 

film wrap: प्रोड्यूसर पर सेंसर बोर्ड ने की भद्दी टिप्पणी, रामदेव बाबा बनेंगे रियलिटी शो के जज

नवाजुद्दीन की फिल्म में लव मेकिंग सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म की प्रोडयूसी किरण श्रॉफ पर की भद्दी टिप्पणी. बाबा रामदेव बनेंने जा रहे हैं भजन संगीत पर शुरू होने जा रहे रियलिटी शो के जज. . जानें और क्या खास रहा दिनभर बॉलीवुड में:

Advertisement
X
film wrap 2nd Aug
film wrap 2nd Aug

Advertisement

नवाजुद्दीन की फिल्म में लव मेकिंग सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म की प्रोडयूसी किरण श्रॉफ पर की भद्दी टिप्पणी. बाबा रामदेव बनेंने जा रहे हैं भजन संगीत पर शुरू होने जा रहे रियलिटी शो के जज. . जानें और क्या खास रहा दिनभर बॉलीवुड में:

सोनाक्षी सिन्हा के साथ भजन सुनेंगे बाबा रामदेव, ये है वजह...

अब तक रिएलिटी शो में दर्शक कई तरह का मसाला देख चुके हैं. इसमें डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस के घर जैसी पॉलिटिक्स हम देख चुके हैं.अब इस कड़ी में कुछ नया होने जा रहा है. दरअसल, जल्द ही एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें कंटेस्टेंट्स से सिर्फ भजन सुने जाएंगे. बेशक इसे सिंगिंग रियलिटी शोज की अगली कड़ी कहा जा सकता है लेकिन बस भजन वाला कॉन्सेप्ट तो नया ही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, बाबा रामदेव इस शो को जज करते हुए नजर आएंगे. उनको शो में महागुरु की जगह दी जाएगी. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस शो में जज के तौर पर दिखेंगी. उनके साथ शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी होंगे. इस शो का नाम रखा गया है ओम शांति ओम. शाहरुख खान से कनेक्शन के अलावा इसका एक कनेक्शन आमिर खान की दंगल से भी है. फिल्म में आमिर खान के भतीजे के रोल में दिखे अपार शक्ति इस रियलिटी शो के होस्ट होंगे.

Advertisement

पति से वीडियो चैट के दौरान मॉडल ने लगाई फांसी

पिछले कई दिनों से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टर्स, मॉडल की आए दिन आ रही सुसाइड और मौत की खबरों ने फैन्स को चौंका दिया है. अब हाल ही में एक और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. खबर है कि एक जानी मानी मॉडल ने पति संग वीडियो चैट के दौरान फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. खबरों के मुताबिक रिसीला बिंते नाम की ये मॉडल बांग्लादेशी थी और ढाका में रह रहीं थीं. पति के साथ वीडियो चैट करते हुए अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. रिसि‍ला एक बच्चे की मां भी हैं. रिसिला ने साल 2012 में फैशन शो के जरिए मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. फिलहाल इस मॉडल के सुसाइड की असल वजह का पता नहीं चल पाया है कहा जा रहा है कि मॉडल की पति के साथ कई दिनों से अनबन चल रही थी.

'बाबूमोशाय...' की प्रोड्यूसर से सेंसर बोर्ड ने पूछा- औरत होकर ऐसी मूवी कैसे बनाई?

'बाबूमोशाय बंदूकबाज' फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड का शर्मनाक रवैया सामने आया है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स के चलते पहले से ही फिल्म चर्चा में थी. इस बात का भी इल्म था ही कि फिल्म के लव मेकिंग सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलेगी ही. लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर यकीन करना मुश्किल है. फिल्म की स्क्र‍िनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A रेटिंग देने और 48 कट्स के साथ फिल्म को पास करने का फैसला किया. लेकिन हद तब हो गई जब सेंसर बोर्ड कमिटी की एक मेंबर ने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' फिल्म की प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ की बेइज्जती करनी शुरू कर दी. फिल्म प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा किजब सेंसर बोर्ड फिल्म में लगाए गए कट्स की वजहें गिना रहे थे तब बोर्ड मीटिंग में बैठी एक महिला सदस्य मेरी तरफ मुड़ीं और बोलीं, आप औरत होकर ऐसी फिल्में कैसे बना सकती हैं. किरण श्रॉफ इससे पहले कुछ बोलती कि कमिटी में बैठा एक शख्स बोला, लेकिन ये औरत है ही नहीं, देखें इन्होंने कैसे कपड़े पहने हैं.' बता दें कि किरण श्रॉफ ने इस दौरान सिंपल पेंट शर्ट ड्रेस पहनी हुई थी.

Advertisement

शेविंग क्रीम का ऐड कर फंसे शाहरुख, कोर्ट ने भेजा नोटिस

भोपाल की एक स्थानीय अदालत ने एक शेविंग क्रीम के ऐड को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को नोटिस जारी किया है. विशेष न्यायाधीश काशीनाथ सिंह ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शाहरुख खान सहित चार प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया. इन सभी को 26 अगस्त को अदालत में अपने जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं. याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजकुमार पांडे ने अपनी याचिका में कहा है कि शाहरुख खान ने एक शेविंग क्रीम का विज्ञापन किया है. इस विज्ञापन में वह यह बता कर लोगों को कथित रूप से गुमराह कर रहे हैं कि यह देश की नंबर वन क्रीम है.

BIGG BOSS 11: सलमान के साथ प्रोमो शूट में नजर आईं मौनी, फोटो VIRAL

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 लेकर एक बार फिर से सलमान खान हाजिर होने वाले हैं. इसी के प्रोमो शूट के लिए सलमान फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग खत्म करके वापस देश आ गए हैं. शूट के दौरान की ए‍क फोटो नेट पर वायरल हो गई है जिसकी खास बात है टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय का इसमें नजर आना. बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 11 के प्रोमो शूट की ये फोटो एक फैन क्लव में वायरल हुई है जिसमें सलमान के साथ मौनी भी बैठी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement