scorecardresearch
 

फाइनल हो गई संजय की कमबैक फिल्म के लिए एक्ट्रेस

संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में आलिया भट्ट के मना करने के बाद इस एक्ट्रेस की झोली में गिरा बेटी का रोल...

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

लंबे वक्त से संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' के लिए एक्ट्रेस की तलाश में थे. कई सारी एक्ट्रेसस के नाम सामने भी आए लेकिन कुछ बात नहीं बनी.

2017 में संजय दत्त शुरू करेंगे इस मूवी की शूटिंग

अब खबर आ रही है कि संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में 'वजीर' की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक अहम किरदार निभाएंगी. अदिती को फिल्म में संजय की बेटी के रोल के लिए साइन किया गया है.


संजय दत्त की नानी बनेंगी शबाना आजमी

पिछले दिनों खबर थी कि संजय की बेटी के रोल के लिए आलिया भट्ट से संपर्क किया गया जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. कई सारी एक्ट्रेसस की तलाश के बाद अदिति का नाम फाइनल हुआ है. फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही शुरू होगी और जिसे 4 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement