साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की स्टारकास्ट के लुक का खुलासा हो गया है. अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कटरीना कैफ के बाद आमिर का लुक भी रिवील कर दिया गया है. यशराज फिल्मस और आमिर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लुक पोस्टर जारी किया है.
अपने लुक को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा- ''और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!''
और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह.
हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको.
सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम.
दादी कसम !!!https://t.co/GyIsrM2rNp#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 24, 2018
आमिर के करेक्टर का नाम फिरंगी है. मोशन पोस्टर में वे अतरंगी कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि वे घोड़े पर नहीं बल्कि गधे पर सवार हैं. वे पहली बार ठग्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं. रोल के लिए आमिर ने पीयर्सिंग कराई और बाल बढ़ाए हैं. वैसे आमिर के ठग लुक को देखने के बाद अंदाजा होता है कि उनका करेक्टर काफी मस्तमौला किस्म का होगा.
The biggest thug of all !!!
Love,
a.@SrBachchan as #Khudabaksh in #ThugsOfHindostan@yrf | @TOHTheFilm | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh https://t.co/gfsCJWv5hK
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 18, 2018
The warrior thug! Iskey nishane se bach ke raho!!!@fattysanashaikh as #Zafira @yrf | @TOHTheFilm | @SrBachchan | #KatrinaKaifhttps://t.co/3d4yoob2FO
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 19, 2018
John Clive..not to be confused with Robert Clive..as you can see he is one of the most gentle and kind souls. Loving, caring non violent, and generous. My idol! #JohnClive #ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm @SrBachchan @fattysanashaikh #KatrinaKaif pic.twitter.com/GBS9XgveEQ
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 20, 2018
सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी ;-)#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif https://t.co/wCEgwWUb2P
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 21, 2018
मूवी में अमिताभ बच्चन- खुदाबक्श, कटरीना- सुरैया, फातिमा सना शेख- जाफिरा के रोल में नजर आएंगी. पहली बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान एकसाथ नजर आएंगे. बता दें, फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर वीडियो 27 सितंबर को रिलीज होगा. ये फिल्म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.