scorecardresearch
 

फाइंडिंग फैनी में टैटू दिखाएंगे अर्जुन

अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में दर्शकों को अपने टैटू से लुभाएंगे.एक कार्यक्रम में सोमवार को अर्जुन ने बताया कि निर्देशक होमी अडजानिया की आने वाली फिल्म में वह एक नहीं बल्कि तीन टैटू दिखाएंगे.

Advertisement
X
टैटू दिखाते अर्जुन कपूर
टैटू दिखाते अर्जुन कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में दर्शकों को अपने टैटू से लुभाएंगे. एक कार्यक्रम में सोमवार को अर्जुन ने बताया कि निर्देशक होमी अडजानिया की आने वाली फिल्म में वह एक नहीं बल्कि तीन टैटू दिखाएंगे.

Advertisement

अर्जुन ने कहा, 'फाइंडिंग फैनी' में मेरे तीन टैटू हैं. एक वीडियो फिल्म भी हमने अपलोड की है. होमी ने ट्विटर पर जो टैटू का चित्र साझा किया है, वह मेरे गर्दन के पीछे बना हुआ है.'

'फाइंडिंग फैनी' में अर्जुन गोवा के एक युवक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका नाम सैवियो डीगामा है. उन्होंने कहा कि फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने फ्रेंच शैली की दाढ़ी भी रखी है.

अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचा बॉलीवुड

एक तरफ जहां अर्जुन खुल कर अपने टैटुओं के बारे में बता रहे थे, वहीं उन्होंने कहा कि फिल्म के बारे में अभी बातचीत करने की मनाही है. उन्होंने कहा, 'जब ट्रेलर जारी हो जाएगा, तब मैं फिल्म के बारे में और बातें करूंगा.लेकिन मैं खुश हूं कि अभी से दर्शकों और मीडिया की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.'

Advertisement

जब अपनी दीवानी लड़कियों से घिर गए अर्जुन कपूर

इस साल 12 सितंबर को प्रदर्शित हो रही 'फाइंडिंग फैनी' में दीपिका पादुकोण, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया ने भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement