scorecardresearch
 

फाइंडिंग फैनी की कमाई में तेजी, क्रीचर भी थोड़ा आगे बढ़ी

फाइंडिंग फैनी धीर-धीरे बॉक्स ऑफिस पर तेजी पकड़ रही है और शुक्रवार की तुलना में फिल्म की कमाई में 40 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. फिल्म ने शनिवार को 7.05 करोड़ रु. की कमाई की.

Advertisement
X

फाइंडिंग फैनी धीर-धीरे बॉक्स ऑफिस पर तेजी पकड़ रही है और शुक्रवार की तुलना में फिल्म की कमाई में 40 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. फिल्म ने शनिवार को 7.05 करोड़ रु. की कमाई की जबकि पहले दिन इसने 5.1 करोड़ रु. कमाए थे. फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है क्योंकि इसका बजट 12-15 करोड़ रु. बताया जाता है. 

फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को लेकर दीपिका पादुकोण का कहना है, ‘यह बहुत खुशी की बात है क्योंकि यह उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमारी ऑडियंस कितनी कूल हो गई है. दर्शक काफी स्मार्ट हो गए हैं, और उन्होंने दिखा दिया है कि वे हर तरह के सिनेमा को देखने के लिए तैयार हैं.’

फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया इस सफलता को दिलचस्प अंदाज में बयान करते हैं, ‘मैं नंबरों के चक्कर में नहीं पड़ता लेकिन मुझे खुशी है कि प्रोड्यूसर को अपना घर नहीं बेचना पड़ेगा. फिल्म को मिला रिस्पॉन्स फिल्ममेकर्स के हौसलों को बढ़ाने वाला है.’

दूसरी ओर, बिपाशा बसु और डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म क्रीचर 3डी की कमाई में भी इजाफा हुआ है. फिल्म ने शनिवार को 3.64 करोड़ रु. की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ रु. कमाए थे. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 6.88 करोड़ रु. पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement