scorecardresearch
 

'फाइंडिंग फेनी' मेरी भूमिका बहुत प्यारी लगी: डिंपल

मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया जल्द ही अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म 'फांइडिंग फेनी' से रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. वह कहती हैं कि उन्हें फिल्म की पटकथा 'उत्कृष्ट' और अपनी भूमिका 'प्यारी' लगी.

Advertisement
X
डिंपल कपाड़‍िया
डिंपल कपाड़‍िया

मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया जल्द ही अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म 'फांइडिंग फेनी' से रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. वह कहती हैं कि उन्हें फिल्म की पटकथा 'उत्कृष्ट' और अपनी भूमिका 'प्यारी' लगी.

Advertisement

हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे फिल्मकार ज्यादा नहीं हैं, जिन्होंने इंग्लिश फिल्म बनाने की कोशिश की. डिंपल ने कहा, 'मैं जब तक होमी अदजानिया के साथ काम कर रही थीं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा कि यह इंग्लिश फिल्म है या नहीं.'

फिल्म निर्देशक अदजानिया की 'बीइंग सायरस' फिल्म में काम कर चुकीं डिंपल ने बताया, 'पटकथा उत्कृष्ट थी और भूमिका प्यारी थी, जिसे करते समय मैंने शुरू से लेकर अंत तक लुत्फ उठाया. इसलिए, मुझे इससे वास्तव में फर्क नहीं पड़ा. यह कहां जाने वाली है, इससे मेरा लेना-देना नहीं है. मेरा लेना-देना इससे है कि मैं क्या कर रही हूं.'

डिंपल को खुशी है कि उनके परिवार को 'फाइंडिंग फेनी' के प्रोमोज पसंद आ रहे हैं. डिंपल भले ही एक स्थापित और दमदार अभिनेत्री नजर आती हों, लेकिन वह अभी रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं हुए हैं. 57 वर्षीया डिंपल इस उम्र में अच्छी पटकथाएं मिलने से खुश हैं. डिंपल ने कहा, 'मैं इस क्षण बहुत खुश हूं और जिस तरह की पटकथाएं और फीडबैक मिल रहा है, वह मुझे और खुशहाल बना रहा है. यह मुझे अहसास कराता है कि मैं जो कुछ कर रही हूं, वह सही है. यह मुझे अपनी भूमिकाएं बेहतर तरीके से चुनने में मदद करता है.'

Advertisement
Advertisement