scorecardresearch
 

फाइंडिंग फैनी हिट, क्रीचर 3डी फ्लॉप

होमी अडजानिया की फिल्म फाइंडिंग फैनी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इस लो बजट एक्सपेरिमेंट इंग्लिश हिंदी फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग मिली. वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का भी इसे फायदा मिला. कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का बिजनेस लगातार जोर पकड़ रहा है .

Advertisement
X

होमी अडजानिया की फिल्म फाइंडिंग फैनी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इस लो बजट एक्सपेरिमेंट इंग्लिश हिंदी फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में हैं. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग मिली. वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का भी इसे फायदा मिला. कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का बिजनेस लगातार जोर पकड़ रहा है .
पढ़ें फिल्म फाइंडिंग फैनी का रिव्यू

Advertisement

उधर बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म क्रीचर 3डी को दर्शकों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जबरदस्त प्रचार के बावजूद विक्रम भट्ट की यह फिल्म पहले वीकएंड पर 11.34 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. माना जा रहा था कि ब्रह्मराक्षस के कंसेप्ट, थ्री डी इफेक्ट्स और पॉपुलर म्यूजिक के चलते फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में अच्छा करेगी. मगर मिक्स्ड रिव्यू पर सवार यह फिल्म अब तक सिफर ही साबित हुई.
पढ़ें फिल्म क्रीचर 3डी का रिव्यू

इस हफ्ते सोनम कपूर की खूबसूरत, परिणिति चोपड़ा की दावत ए इश्क और अनुराग कश्यप प्रॉडक्शन की अगली रिलीज हो रही हैं. ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों के पास कलेक्शन के लिहाज से बस पांच दिन और हैं. उसके बाद धंधा मंदा पड़ना तय है.

Advertisement
Advertisement