scorecardresearch
 

फाइंडिंग फैनी का इंटरनेशनल वर्जन भी होगा रिलीज

फॉक्स स्टार स्टूडडियो ने लव एक्चुअली और नॉटिंग हिल के एडिटर निक मूर को फाइंडिंग फैनी की इंटरनेशनल रिलीज का जिम्मा सौंपा है. यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय फिल्म इस स्तर पर बड़े इंरटनेशनल मार्केट्स में रिलीज होगी.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी के एक दृश्‍य में अर्जुन कपूर के साथ दीपिका पादुकोण
फाइंडिंग फैनी के एक दृश्‍य में अर्जुन कपूर के साथ दीपिका पादुकोण

फॉक्स स्टार स्टूडडियो ने लव एक्चुअली और नॉटिंग हिल के एडिटर निक मूर को फाइंडिंग फैनी की इंटरनेशनल रिलीज का जिम्मा सौंपा है. यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय फिल्म इस स्तर पर बड़े इंरटनेशनल मार्केट्स में रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि इसमें इंटरनेशनल लेवल का कंटेंट हैं और होमी अदजानिया ने उसी के मुताबिक फिल्म बनाई है. फिल्म अमेरिका, यूरोप और खाड़ी के उन देशों में रिलीज होगी जहां अभी तक अन्य कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.

फाइंडिंग फैनी का इंग्लिश और हिंदी वर्जन 12 सितंबर को भारत और 40 अंतरराष्ट्रीय जगहों पर रिलीज होगा. स्टूडियो फिल्म इसके तीन-चार महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के हिसाब से तैयार किया गया वर्जन रिलीज करेगा.

होमी अदजानिया इस बात की पुष्टि करते हैं, 'दोनों वर्जन में तीन-चार मिनट का अंतर होगा. इस इंग्लिश वर्जन को निक मूर एडिट करेंगे. कहानी वही होगी लेकिन इसे इस तरह से कहा जाएगा जिससे विदेशी दर्शकों भी यह समझ आ सके.'

Advertisement
Advertisement