scorecardresearch
 

'AIB रोस्‍ट' वीडियो के खिलाफ मुंबई के बाद अब पुणे में FIR दर्ज

'AIB रोस्‍ट' वीडियो का मामला अभी आसानी से थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले मुंबई में संयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो अब पुणे के बंदगार्डन पुलिस स्टेशन में इस वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

Advertisement
X
Ranveer singh and Arjun Kapoor
Ranveer singh and Arjun Kapoor

'AIB रोस्‍ट' वीडियो का मामला अभी आसानी से थमता नजर नहीं आ रहा है. पहले मुंबई में संयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो अब पुणे के बंदगार्डन पुलिस स्टेशन में इस वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

Advertisement

पुणे क्राइम ब्रांच के वजीर हुसैन शेख ने IPC के सेक्शन 292 , 294 , 34 , बॉम्बे पुलिस के एक्ट 110 , 117 और IT एक्ट 67 और 67 (A )के तहत श‍िकायत दर्ज करवाई है. यह शिकायत पूरे 'AIB रोस्‍ट' कार्यक्रम के संयोजकों, प्रोड्यूसर्स, अबिश मैथ्यू , अदिति मित्तल, तन्मय भट्ट, सिमरन खाम्बा, आशीष शाक्या, रोहन जोशी, राजीव मसंद, रघु राम, करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर , दीपिका पादुकोण के खिलाफ दर्ज की गयी है.

गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में यह 'AIB रोस्‍ट' का कार्यक्रम मुंबई के एक इनडोर स्टेडियम में हुआ था. जिसकी टिकट दर 4000 रुपये रखी गई थी और कुछ दिनों पहले इस वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था. जिसमें अश्लील कंटेंट होने के चलते मुंबई में 'AIB' ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. जांच के डर से इस वीडियो को यूट्यूब से हटाया भी जा चुका है.

Advertisement
इसके अलावा सिंगर मीका सिंह ने इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए ट्वीट भी किया है. मीका ने ट्वीट करके कहा है कि 'मैंने मुंबई में पिछले दिनों बिना कोई गाली दिए एक चैरिटी शो किया था और 2 करोड़ रुपये इक्‍टठे किए.'

 

Advertisement
Advertisement