बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.
इन दिनों फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की
शूटिंग के लिए संजय लीला भांसली और रणवीर सिंह रजवाड़ा के भोर इलाके में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन एक व्यस्त
कोर्ट के पास रखी गई जो कि वकीलों को गवारा नहीं थी. इसके चलते जब वकीलों ने इसका विरोध किया तो संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के
बाउंसरों ने उनका रास्ता रोक दिया.
वाजिद खान नाम के वकील ने संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के आदेश पर बाउंसरों द्वारा धक्का दिए जाने के बाद दोनों हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर फिलहाल संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.