सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में बैंगलुरू में FIR दर्ज करवाई गई है.
2014 में रिलीज हुई
रजनीकांत की एनिमेटिड फिल्म 'कोचादेयान' की प्रोडक्शन के चलते दिए गए झूठे बयानो और गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल करने
पर करवाई गई है.
Police filed FIR against
Latha Rajinikanth (wife of actor Rajinikanth) for allegedly producing fake docs in court to get gag order on
media.
— ANI (@ANI_news) June
15, 2015
रिपोर्ट के मुताबिक, लता रजनीकांत और तीन अन्य लोगों पर धोखाधड़ी करने के चलते शिकायत दर्ज करवाई गई. इस शिकायत के चलते कोर्ट ने केस फाइल करने का आदेश दिया और 6 जून को केस दायर किया गया. केस में यह शिकायत की गई लता रजनीकांत ने वेलफेस एसोसीएशन ऑफ इंडिया और प्रेस क्लब के जाली लेटर हैड का इस्तेमाल किया.
इस मामले के बारे में बैंगलुरू के लॉ एंड ऑडर(वेस्ट) एडिशनल कमिशनर प्रताप रेड्डी ने कहा, लता रजनीकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत कर्ता ने लता पर धोखधड़ी करने का आरोप लगाया है. यह मामला फिल्म 'कोचादेयान' की पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा है जिसमे लता को करीब 14 करोड़ रुपये की रकम अदा करनी थी.