इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' के प्रमोशन में व्यस्त सनी लियोन के खिलाफ हाल ही में सूरत के एक शख्स ने FIR दर्ज करवाई है.
हुआ यूं कि सनी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने पति डेनियल वेबर के साथ सूरत पहुंची. सनी के आने की खबर से इवेंट वेन्यू पर लोगों का हजूम लग गया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आयोजकों ने वेन्यू ही बदल दिया. सनी का यह इवेंट 5 स्टार होटल से बदलकर किसी अन्य होटल में शिफ्ट कर दिया गया.
स्थानीय लोगों में से एक शख्स ने सनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. उसका कहना था कि उन्हें लगा सनी किसी और वजह से शहर में है ना कि फिल्म के प्रमोशन के लिए. इस शख्स ने आरोप लगाया कि लोगों को इस इवेंट में इक्ट्ठा करने के लिए सनी के टॉपलेस फोटो बांटे गए थे, जो कि गलत हैं.
लोगों ने यह दावा भी किया कि यह टॉपलेस तस्वीर सनी की सूरत में एक डायमंड मर्चेंट की पार्टी के दौरान ली गई है जो कि अप्रैल में वायरल हुई थी. हालांकि इस तस्वीर के बारे में पहले आई खबरों के मुताबिक सनी की यह तस्वीर मकाऊ में हुई एक पार्टी के दौरान की है.