सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर एक महिला ने आरोप लगाए हैं. अभिजीत पर केस दर्ज कर किया गया है.
अभिजीत के खिलाफ एक महिला ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि अभिजीत ने उनके साथ टेलिफोन पर अभद्र भाषा इस्तेमाल किया.
मुंबई के अंबोली थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आइपीसी की धारा 509 और धारा 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार मामला यह है कि सोसायटी में हो रहे ड्रिलिंग के काम को लेकर अभिजीत की एक महिला से कहा-सुनी हो गई. महिला का आरोप है कि अभिजीत ने उनसे गाली-गलौज की है.
अभिजीत के सपोर्ट में सोनू निगम, कहा- ट्विटर पर 90 पर्सेंट अकाउंट हों बंद
दूसरी ओर अभिजीत ने इस आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उल्टा महिला उन्हें पैसों के लिए धमकी दे रही थी. अभिजीत ने यह भी आरोप लगाया कि उस महिला ने खुद सेकंड फ्लोर पर अवैध निर्माण कर रखा है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और इस बारे में और तथ्य इकट्ठे कर रही है.
यह पहली बार नहीं है जब अभिजीत ऐसे किसी मामले में फंसे हों. इससे पहले भी उनपर ऐसे आरोप लग चुके हैं.