scorecardresearch
 

सत्याग्रह के आइटम सांग में विदेशी बाला

अपनी फिल्मों में ज्वलंत मुद्दों को दिखाने वाले प्रकाश झा, अपनी फिल्मों में आइटम सांग के जरिए एक नए चेहरे को भी दर्शकों से रूबरू कराते हैं. अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह में प्रकाश झा नताशा स्टेंकोविच को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं.

Advertisement
X
नताशा स्टेंकोविच और अजय देवगन
नताशा स्टेंकोविच और अजय देवगन

अपनी फिल्मों में ज्वलंत मुद्दों को दिखाने वाले प्रकाश झा, अपनी फिल्मों में आइटम सांग के जरिए एक नए चेहरे को भी दर्शकों से रूबरू कराते हैं. अपनी आने वाली फिल्म सत्याग्रह में प्रकाश झा नताशा स्टेंकोविच को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं. फिल्म में वे आइटम सांग करती नजर आएंगी. यह सांग ठुमरी-इलेक्ट्रॉनिक फ्यूजन नंबर “अयो जी हमरी अटिरया में” है. प्रकाश झा इस बात को बखूबी समझ चुके हैं कि ऑडियंस को सिनमाघरों तक खींचने के लिए उसमें कॉमर्शियल एलिमेंट्स डालने ही होंगे.

Advertisement

गंगाजल (2003) में मान्यता दत्त “अल्हड़ मस्त जवानी में” नजर आई थीं तो राजनीति (2010) के “इश्क बरसे है बूदां बूंदा” में बरखा बिष्ट दिखी थीं. प्रकाश झा कहते हैं, “इन डांस नंबर्स से स्टोरी को भी मदद मिलती है. इसने बदमाश टाइप के लोगों की मानसिकता को जाहिर किया. सत्याग्रह में भी ऐसा ही कुछ नजर आता है.”

प्रकाश झा इस बात से भी सहमत हैं कि इस तरह के गानों से लोगों का ध्यान फिल्म की ओर आकर्षित होता है. वे कहते हैं, “ये एंटरटेन करते हैं और एंटरटेनमेंट फिल्ममेकिंग का सबसे अहम हिस्सा है. अगर इसे सयानेपन से इस्तेमाल किया जाए तो यह सार्थक भी हो जाता है.” इस सांग के बारे में वे बताते हैं, “यह गाना नाइटक्लब में फिल्माया गया है. नताशा क्रोशिया से हैं लेकिन इंडियन डांसेज की दीवानी हैं. इसलिए इस सांग मे वे एकदम फिट बैठती हैं.” सत्याग्रह के साथ कुछ मनोरंजन भी बनता ही है.

Advertisement
Advertisement