टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने घर के कुछ जले हुए हिस्से की फोटो भी शेयर की है. इस आग में सौम्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सभी घरवाले ठीक हैं, लेकिन एक्ट्रेस को मामूली जख्म आए हैं.
सौम्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरे घर में आग लग गई. इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली. पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोना चाहिए. जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे. दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए. और तीसरी ये कि आग बुझाने वाले उपकरणों का यूज करना चाहिए. उन्हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें.' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया- बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं,‘liquid repellent’ 🙊
एक्ट्रेस के घर का कुछ हिस्सा जल जाने से उनके फैंस भी काफी परेशान दिखे. फैंस ने उन्हें ध्यान रखने की सलाह दी.
Had fire in my house 😢, lessons learnt 1. Never sleep with liquit mosquito replant next to your bed especially if it’s over take it off the switch 2. Never have loose connection things plugged in 3. Learn to use fire extinguishers infact buy n keep it at home now. pic.twitter.com/wpb5YiHqUP
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 21, 2019
Lots of mistakes, was so rushed, ‘liquid repellent’ 🙊 https://t.co/dVxYytUZnz
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 21, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने एक फैन की सलाह पर अपने बेटे का नाम 'मिरान' रखा. प्रेग्नेंसी के चलते सौम्या ने काफी समय से शो से ब्रेक लिया हुआ है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'सौम्या टंडन' को शो 'भाबीजी घर पर हैं' से खूब शोहरत हासिल हुई. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. शो में उनका किरदार अनीता भाभी का है. इसके अलावा वे फिल्म 'जब वी मेट' में नज़र आ चुकी हैं.