scorecardresearch
 

RK स्टूडियो में लगी आग में सुपर डांसर 2 का सेट जला

मुंबई के चेम्बूर स्थ‍ित आरके स्टूडियो में अचानक लगी आग में सुपर डांसर 2 का सेट जलकर खाक हो गया.

Advertisement
X
आर के स्टूडियो, मुंबई
आर के स्टूडियो, मुंबई

Advertisement

मुंबई के चेम्बूर स्थ‍ित आरके स्टूडियो में कुछ देर पहले अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर पहुंच चुके हैं. अचानक इलेक्ट्र‍िक वायर में आग लग गई थी. बता दें कि बॉलीवुडलाइफ की जानकारी के मुताबिक इस आग में सुपर डांसर के नए सीजन का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. 

इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट करके पोस्ट की. इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने स्थापित किया था. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया है कि आगजनी में एक आइकॉनिक स्टेज जलकर राख हो गया है. शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

अब तक किसी के भी जख्मी या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.

Advertisement

आर.के स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्म 'आग' थी. बता दें कि जून में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' के सेट पर आग लग गई जिसमें अदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई थीं. अदिति वहां फिल्म एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही थीं. मुंबई के आरके स्टूडियो में चल रहे इस गाने की शूटिंग रोक दिया गया था.

Advertisement
Advertisement