मुंबई के चेम्बूर स्थित आरके स्टूडियो में कुछ देर पहले अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर पहुंच चुके हैं. अचानक इलेक्ट्रिक वायर में आग लग गई थी. बता दें कि बॉलीवुडलाइफ की जानकारी के मुताबिक इस आग में सुपर डांसर के नए सीजन का सेट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है.
इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट करके पोस्ट की. इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने स्थापित किया था. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया है कि आगजनी में एक आइकॉनिक स्टेज जलकर राख हो गया है. शुक्र है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Sad A major fire broke out at RK StudiosWe have lost the iconic Stage 1 Thankfully no casualties nor injuries. All your concerns appreciated
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 16, 2017
#Update RK Studio fire: Fire confined to electric wiring, electric installation, decoration equipment; 6 fire tenders in operation #Mumbai
— ANI (@ANI) September 16, 2017
अब तक किसी के भी जख्मी या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.
आर.के स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्म 'आग' थी. बता दें कि जून में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'भूमि' के सेट पर आग लग गई जिसमें अदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई थीं. अदिति वहां फिल्म एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही थीं. मुंबई के आरके स्टूडियो में चल रहे इस गाने की शूटिंग रोक दिया गया था.