scorecardresearch
 

'फिरंगी' की रिलीज से दो दिन पहले कपिल की हीरोइन बनीं दुल्हन, इस्कॉन टेंपल में शादी

कपि‍ल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता 28 नवंबर को शादी करने जा रही हैं. इशि‍ता की शादी इस्कॉन टेंपल में रखी गई है...

Advertisement
X
कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता
कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता

Advertisement

कपि‍ल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता 28 नवंबर को शादी करने जा रही हैं. स्पॉटबॉयई की खबर के मुताबिक इशिता की शादी जुहू, मुंबई के इस्कॉन टेंपल में होगी.

फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले हो रही इस शादी की डेट पहले से ही तय थी. क्योंकि कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. दूल्हा कौन है अभी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

कपिल शर्मा शो फिर से लौटेगा, जानिए कब से है रिलॉन्च का प्लान

खबरों की मानें तो शादी में क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा अजय देवगन, बॉबी देओल और बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड के भी कई स्टार्स के आने की संभावना भी है. इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलूगु फिल्म से 2012 में की थी. इशिता मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता की बहन हैं. ये दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म करने वाली हैं. इशिता फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

...तो कपिल शर्मा का शो बंद होने के पीछे ये है असली वजह!

बता दें कि फिरंगी एक छोटे शहर के लड़के की कहानी है, जो एक एनआरआई लड़की के प्रेम में पड़ जाता है.फिल्म में इशिता और मोनि‍का गिल अहम रोल निभा रही हैं. इसका निर्देशन राजीव डिंगरा ने किया है.

Advertisement
Advertisement