scorecardresearch
 

COLLECTION: दो दिनों में 8 करोड़ भी नहीं कमा पाई विद्या की 'बेगम जान'

विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' दो दिनों पहले रिलीज हुई है, जानें, फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में कितने का बिजनेस किया है.

Advertisement
X
बेगम जान का पोस्टर
बेगम जान का पोस्टर

Advertisement

विद्या बालन स्टारर 'बेगम जान' पहले दो दिनों में बॉक्स-ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में नाकामयाब साबित हुई है.

फिल्म ने पहले दिन 3.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और गिर गया और फिल्म सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 7.44 करोड़ रुपये ही कमाएं हैं.

Movie Review: समाज के मुंह पर करारा तमाचा है 'बेगम जान'

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय पर आधारित है. फिल्म में विद्या बेगम जान की भूमिका में हैं, जो कोठे की मालकिन बनी हैं. फिल्म 11 यौनकर्मियों की कहानी है, जिसे बंटवारे के समय समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार भले ही ना मिला हो लेकिन क्रिटिक्स ने विद्या की काफी सराहना की है. फिल्म में विद्या का किरदार और डायलॉग्स काफी बोल्ड है.

Advertisement

झारखंड में टैक्स फ्री हुई विद्या बालन की 'बेगम जान'

यह फिल्म बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का हिंदी रीमेक है. 'राजकहिनी' में ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म के डायरेक्टर सृजित मुखर्जी थे.

'बेगम जान' में विद्या के अलावा गौहर खान, पल्लवी शारदा, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह भी हैं. बता दें कि यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement