सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' शुक्रवार को रिलीज हुई और इस फिल्म के रिव्यूज कुछ खास नहीं आए. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की ओपनिंग धीमी रही. हाउसफुल ओपनिंग वाली सलमान की फिल्मों की तरह इस फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थिएटर्स की सिर्फ 50 फीसदी सीट ही भर पाईं.
बता दें कि फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. खबरों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई की है. सलमान की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म से भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि पहले ही दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड टूटेगा, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ.
Film Review: इमोशनल ड्रामा है सलमान की 'ट्यूबलाइट'
पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'ट्यूबलाइट' शाहरुख की 'रईस' से भी पीछे रही. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में इसकी कमाई 80 करोड़ तक सकती है.
ट्यूबलाइट से शाहरुख की तस्वीरें लीक, जादूगर के रोल में आए नजर
बता दें कि क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं. 'ट्यूबलाइट' को ओपनिंग भले ही ठंडी मिली हो लेकिन फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिलेगा. बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'ट्यूबलाइट' आने वाले दिनों में कितनी तेजी से टिमटिमा पाती है ये देखना दिलचस्प होगा.