बॉक्स ऑफिस: पहले दिन बेबी ने 9.3 करोड़ और डॉली की डोली ने कमाए 2.55 करोड़
इस हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'बेबी' और सोनम कपूर की 'डॉली की डोली' की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है.
X
- नई दिल्ली,
- 24 जनवरी 2015,
- (अपडेटेड 24 जनवरी 2015, 1:10 PM IST)
'बेबी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन 9.3 करोड़ रु की कमाई कर ली है. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से शाम के शो आते-आते फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली थी. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म बड़े वीकेंड की ओर बढ़ रही है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और इसे नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है.
वहीं,
'डॉली की डोली' की शुरुआत थोड़ी धीमी रही है. फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ रु. कमाए हैं. फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है. इस हफ्ते चार दिन का वीकेंड है तो देखें दोनों फिल्में कितनी आगे जाती हैं.