'हैदर' और 'बैंग बैंग' की पहले दिन की कमाई का रिपोर्ट कार्ड आ गया है. 140 करोड़ रुपये के बड़े बजट से बनी बैंग बैंग ने पहले दिन 27.54 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग बताई जा रही है. पहले दिन ओपनिंग के मामले में धूम-3, चेन्नई एक्सप्रेस, एक था टाइगर, सिंघम रिटर्न्स के बाद बैंग बैंग की बारी आती है.
पढ़ें: बैंग बैंग का फिल्म रिव्यू
पढ़ें: हैदर का फिल्म रिव्यू
बैंग बैंग मल्टीप्लेक्सेस और सिंगल स्क्रीन दोनों पर जलवा जमाए हुए है. उधर, विशाल भारद्वाज की 35-40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हैदर ने 6.14 करोड़ रुपये की कमाई की है.
हैदर महानगरों जैसे मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे इलाकों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं और इसलिए दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है. फिर भी आने वाले तीन दिन की कमाई पर नजर रखना मजेदार होगा.