आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, 'दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है.'
#Dangal wrestles demonetisation... Sets the BO on fire... Ends the lull phase... Fri ₹ 29.78 cr [incl ₹ 59 lacs from Tamil and Telugu].
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और यह आमिर की आज तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. 'दंगल' 2016 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर सलमान खान की 'सुल्तान ' है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह भी बताया था कि वर्किंग डे होने के बावजूद शुक्रवार को ज्यादातर थिएटर्स हाउसफुल थे.
'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!
फिल्म ने पहले दिन यूएस, मीडिल ईस्ट और यूके में 7.81 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Dangal - USA:
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2016
Wed $ 282,281
Thu $ 424,902 [+50.52%]
CANADA:
Wed $ 43,102
Thu $ 58,822 [+36.47%]
Total: $ 809,107 [₹ 5.49 cr] 👍👍👍@Rentrak
#Dangal takes a FABULOUS start in Australia and New Zealand... Day-wise data follows... @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
#Dangal - AUSTRALIA... Debuts at No 5 on Aus charts...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
Thu A$ 5,800 [limited shows]
Fri A$ 245,079
Total: A$ 250,879 [₹ 1.22 cr] @Rentrak
#Dangal - NEW ZEALAND... Debuts at No 4 on NZ charts...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2016
Thu NZ$ 28,019
Fri NZ$ 64,820
Total: NZ$ 92,839 [₹ 43.31 lacs] @Rentrak
बता दें कि फिल्म भारत के 4300 सिनेमाघरों और विदेश के 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियां गीता और बबिता की जिंदगी पर बनी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है.