scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'दंगल' की बंपर ओपनिंग

'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन थिएटरों में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. जानिए फिल्म ने पहले दिन कितने रुपये की कमाई की.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, 'दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है.'

 

फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और यह आमिर की आज तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. 'दंगल' 2016 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर सलमान खान की 'सुल्तान ' है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह भी बताया था कि वर्किंग डे होने के बावजूद शुक्रवार को ज्यादातर थिएटर्स हाउसफुल थे.

 'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!

Advertisement

फिल्म ने पहले दिन यूएस, मीडिल ईस्ट और यूके में 7.81 करोड़ रुपये की कमाई की है.

 

 

 

 

बता दें कि फिल्म भारत के 4300 सिनेमाघरों और विदेश के 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियां गीता और बबिता की जिंदगी पर बनी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है.

Advertisement
Advertisement