बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' से काफी पीछे रह गई है.
आपको बता दें कि 'PK' देश भर के 5,200 स्क्रीन्स समेत करीब 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. अच्छी कहानी और कलाकारों के शानदार अभिनय की वजह से फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. ओपनिंग कलेक्शन के हिसाब से 'PK' इस साल चौथे नंबर पर रही है. पीके से बेहतर ओपनिंग 'बैंग-बैंग', 'सिंघम रिटर्न्स', और 'हैप्पी न्यू ईयर हैं'.
गौरतलब है कि सबसे अधिक ओपनिंग कलेक्शन का रिकार्ड शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम है जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी, दूसरे नंबर पर आमिर की ही 'धूम-3' है जिसने 36.22 करोड़ कमाए थे. फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और इसमें संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. जानकारों का कहना है कि फिल्म ने भले ही रिकार्डतोड़ शुरुआत न की हो लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज करेगी और कुल कमाई का रिकार्ड अपने नाम कर सकती है.
-इनपुट भाषा से