साल के शुरुआत में कई बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिजील हो रहे हैं और इसी बीच वासु भगनानी की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मोना डार्लिंग' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज सस्पेंस से भरपूर है.
फिल्म 'रंगून' के पहले गाने में 'हंटर गर्ल' बनी कंगना
सोशल मीडिया पर बनी ये थ्रिलर फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर केंद्रित हैं. फिल्म के टविट्र हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया गया है.
इस फिल्म में आयुष्मान झा, दिव्या मेनन, संजय सूरी में लीड में दिखेंगे. इस फिल्म में कोई भी बड़ी स्टारकास्ट नहीं है. लेकिन फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है और वैसे भी यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जिसे फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर होने वाले क्राइम से जोड़ा गया है.#MonaDarlingTrailer starring @theanshumanjha is here! A @vashubhagnani release is slated to release on 17th Feb -https://t.co/PPErV4i5dn
— Mona Darling (@monadarling1702) January 13, 2017
यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है.